लखनऊ : शोरगुल करने वालो के खिलाफ 2200 शिकायते पीआरवी 112 ने की दर्ज ए कुमार
लखनऊ 18 फरवरी 2020 ।।
शोरगुल करने वालों के खिलाफ पुलिस 112 पीआरवी की कार्यवाही जारी 17 फरवरी तक प्रदेश भर में 2200 शिकायतें 112 पर दर्ज कराई गई शहरी क्षेत्रों से 1600 और ग्रामीण क्षेत्रों से 600 शिकायतें दर्ज शहरी क्षेत्रों से 72% और ग्रामीण क्षेत्रों से 29% शिकायतें लखनऊ, गौतमबुधनगर और गाजियाबाद कानपुर, मेरठ से सबसे ज्यादा शिकायतें महोबा जिले से शोरगुल की एक भी शिकायत नहीं
लखनऊ : शोरगुल करने वालो के खिलाफ 2200 शिकायते पीआरवी 112 ने की दर्ज
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
February 18, 2020
Rating: 5