Breaking News

लखनऊ : रणजीत बच्चन हत्यकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

लखनऊ : रणजीत बच्चन हत्यकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
ए कुमार

लखनऊ 3 फरवरी 2020 ।।
रणजीत बच्चन हत्यकांड में पुलिस के हत्थे नही चढ़े हत्त्यारे

CCTV फुटेज के सहारे लखनऊ पुलिस हत्त्यारो को ढूंढने चली

लोकल इंटेलीजेंस पुलिस का रहा फ़ेल

हज़रतगंज पुलिस से लेकर अफसर हुए हत्याकांड के खुलासे को लेकर फेल


सुपर स्पेशलिस्ट क्राइम ब्रांच भी रणजीत बच्चन के हत्त्यारो को तलाशने में नाकाम

हाई प्रोफाइल और पॉश इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हुए बदमाश

कल सुबह हिंदूवादी नेता 40 वर्षीय रणजीत बच्चन की हुई थी हज़रतगंज के ग्लोब पार्क के बाहर गोली मारकर हत्या ।