Breaking News

प्रयागराज: राजस्थान से संगम स्नान को आयी पवनसुत हनुमान की 26 फीट की विशालकाय मूर्ति का प्रयागराज संगम में हुआ भव्य स्वागत

प्रयागराज: राजस्थान से संगम स्नान को आयी पवनसुत हनुमान की 26 फीट की विशालकाय मूर्ति का प्रयागराज संगम में हुआ भव्य स्वागत
ए कुमार


प्रयागराज 28 फरवरी 2020 ।। एक माह से राजस्थान से भीलवाड़ा से आई मूर्ति संगम में भव्य स्नान के पश्चात बड़े हनुमान मंदिर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज द्वारा मूर्ति का विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना की गई।

यह विशालकाय मूर्ति है जो लगभग 26 फीट लंबी है जिसका वजन 164 टन है ।पवन पुत्र की इस विशालकाय मूर्ति को राजस्थान से भीलवाड़ा श्रद्धालुओं द्वारा प्रयागराज संगम में त्रिवेणी स्नान करवाकर पुनः राजस्थान के भीलवाड़ा ले जाया जायेगा ।