Breaking News

यूपी में प्राथमिक शिक्षा में स्तरीय शिक्षकों का अभाव : कैसे सुधरेगी यूपी की प्राथमिक शिक्षा जब टीईटी में प्राथमिक में 29.74 व उच्च प्राथमिक में 11.48 प्रतिशत ही गुरुजन हुए पास

यूपी में प्राथमिक शिक्षा में स्तरीय शिक्षकों का अभाव : कैसे  सुधरेगी यूपी की प्राथमिक शिक्षा जब टीईटी में प्राथमिक में  29.74 व उच्च प्राथमिक में  11.48 प्रतिशत ही गुरुजन हुए पास
ए कुमार

लखनऊ 7 फरवरी 2020 ।। यूपी में जिनके हाथों में प्राथमिक शिक्षा की बागडोर है , वे कैसे पढ़ाते है , कितनी जानकारी रखते है, इसकी पोल इस बार के हुए टीईटी परीक्षा के परिणाम ने खोल कर रख दिया है । यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले गुरुजन मात्र प्राथमिक मव 29.74 और उच्च प्राथमिक में 11.48 प्रतिशत ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाये है । मतलब साफ है इनके पास खुद की इतनी जानकारी नही है कि ये लोग परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ले, फिर इनसे नौनिहालों के भविष्य को सुधारने की अपेक्षा करना ही बेमानी है । बता दे कि 
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आठ जनवरी को हुई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 का परिणाम तय तिथि से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परिणाम में प्राथमिक स्तर में 70 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 89 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। 

प्राथमिक स्तर के टीईटी में पंजीकृत 1083016 परीक्षार्थियों में से 990744 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 294635 पास हुए, इस प्रकार परिणाम 29.74 फीसदी रहा। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर पंजीकृत 573322 में से 523972 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 60068 पास हुए। इस प्रकार 11.48 फीसदी ही पास हुए।