शाहजहांपुर : 2 फरवरी को मिले कार चालक की हत्या का हुआ खुलासा : किराये के पैसे के लेनदेन को लेकर फौजी ने कर दी थी कार चालक की हत्या
2 फरवरी को मिले कार चालक की हत्या का हुआ खुलासा : किराये के पैसे के लेनदेन को लेकर फौजी ने कर दी थी कार चालक की हत्या
ए कुमार
शाहजहांपुर 9 फरवरी 2020 ।। विगत 2 फरवरी को आरसी मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव में गाड़ी के अंदर चालक सीट पर मृत विपिन शुक्ला के मिले शव की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्यारे फौजी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को मय पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय में प्रेस बार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने बताया कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव निवासी आदित्य पाल ने लखनऊ से ओला के माध्यम से विपिन शुक्ला की गाड़ी को बुक किया था। वह गाड़ी से देवा शरीफ बाराबंकी घूमने गया था। वह लखनऊ वापस आया और 2700 रुपये में चौडेरा गांव के लिए गाड़ी बुक कर ली। अभियुक्त ने रास्ते मे चालक विपिन को 1500 रुपये भी दे दिए थे। जिससे गाड़ी चालक ने फ्यूल भी डलवाया था। वह चौडेरा में लगभग रात 9 बजे पहुंच गया था। गांव पहुचने पर गाड़ी चालक की अंदर ही अभियुक्त के साथ किराये के रुपये को लेकर कहासुनी होने लगी। अभियुक्त गाड़ी का पेमेंट ऑनलाइन करना चाहता था लेकिन मृतक नगद रुपये लेने पर अड़ा हुआ था। बात ज्यादा बढ़ने पर अभियुक्त ने आक्रोश में आकर कार चालक को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अपने बचाव के लिए मृतक का मोबाइल फोन लेकर भाग गया। अभियुक्त सीआरपीएफ 227 बटालियन में नियुक्त है । वर्तमान में अवकाश पर गैरहाजिर चल रहा है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल व कारतूस एवं मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गया ।
ए कुमार
शाहजहांपुर 9 फरवरी 2020 ।। विगत 2 फरवरी को आरसी मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव में गाड़ी के अंदर चालक सीट पर मृत विपिन शुक्ला के मिले शव की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्यारे फौजी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को मय पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय में प्रेस बार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने बताया कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव निवासी आदित्य पाल ने लखनऊ से ओला के माध्यम से विपिन शुक्ला की गाड़ी को बुक किया था। वह गाड़ी से देवा शरीफ बाराबंकी घूमने गया था। वह लखनऊ वापस आया और 2700 रुपये में चौडेरा गांव के लिए गाड़ी बुक कर ली। अभियुक्त ने रास्ते मे चालक विपिन को 1500 रुपये भी दे दिए थे। जिससे गाड़ी चालक ने फ्यूल भी डलवाया था। वह चौडेरा में लगभग रात 9 बजे पहुंच गया था। गांव पहुचने पर गाड़ी चालक की अंदर ही अभियुक्त के साथ किराये के रुपये को लेकर कहासुनी होने लगी। अभियुक्त गाड़ी का पेमेंट ऑनलाइन करना चाहता था लेकिन मृतक नगद रुपये लेने पर अड़ा हुआ था। बात ज्यादा बढ़ने पर अभियुक्त ने आक्रोश में आकर कार चालक को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अपने बचाव के लिए मृतक का मोबाइल फोन लेकर भाग गया। अभियुक्त सीआरपीएफ 227 बटालियन में नियुक्त है । वर्तमान में अवकाश पर गैरहाजिर चल रहा है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिस्टल व कारतूस एवं मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गया ।