Breaking News

लखनऊ / सोनभद्र से बड़ी खबर : योगी सरकार हुई मालामाल,सोनभद्र में मिली 3 हजार टन सोने की खान

लखनऊ / सोनभद्र से बड़ी खबर : योगी सरकार हुई मालामाल,सोनभद्र में मिली 3 हजार टन सोने की खान
ए कुमार



लखनऊ 20 फरवरी 2020 ।।
 योगी सरकार हुई मालामाल,
सोनभद्र में मिली 3 हजार टन सोने की खान

जल्द शुरू होगी नीलामी

जिले मे दो जगह सोने के अयस्क मिली हैं ।*

सोनभद्र में सोने के उत्खनन का रास्ता साफ होने से पहले खनिज निदेशालय जिओ टैगिंग करवा रहा है । 

जिओ टैगिंग के लिए शासन ने 7 सदस्यीय टीम गठित की है ।  

यह टीम 22 फरवरी तक शासन को रिपोर्ट सौंपेगी । जिसके बाद ब्लाकों की नीलामी की प्रक्रिया योगी सरकार द्वारा की जाएगी ।

वैज्ञानिकों को महुली में 2943.26 टन @और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है ।