Breaking News

देवरिया से बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा के फर्जी प्रवेश पत्र एव हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस न किया पर्दाफाश,4 गिरफ्तार


देवरिया से बड़ी खबर : बोर्ड परीक्षा के फर्जी प्रवेश पत्र एव हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस न किया पर्दाफाश,4 गिरफ्तार
कुलदीपक पाठक




देवरिया 18 फरवरी 2020 ।। यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को तारतार करने व मुन्ना भाइयों को परीक्षा में बैठाने में सहयोग करने वाले एक गिरोह का देवरिया पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 लोगो को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि एसओजी टीम देवरिया एवं थाना तरकुलवा पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि तरकुलवा कस्बे में स्थित पीएन डिजिटल फोटो स्टूडियो में कुछ लोगों द्वारा बोर्ड की परीक्षा में दूसरे का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के फर्जी अंक पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं एसडीएम सदर को लेकर मौके पर पहुॅचते हुए उक्त फोटो स्टूडियो की घेराबन्दी कर मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगो के पास से माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 के इण्टर मीडिएट के 26 अंक पत्र ,7 सादा अंक पत्र,65 हाईस्कूल के अंक पत्र ,6 झारखण्ड स्टेट ओपेन स्कूल के अंक पत्र हाईस्कूल/इण्टर के 06 अंक पत्र,17 आधार कार्ड ,28 फोटो अलग-अलग व्यक्तियों के,11 पासबुक पूर्वांचल बैंक का,16 कक्ष निरीक्षक परिचय पत्र ,35 मुहर भिन्न-2 स्थानों के ,14 प्रवेश पत्र, लैपटॉप 2, प्रिन्टर 3, सीपीयू 1, माॅनीटर 1,11 दीनदयाल उपाध्याय गो0वि0वि0 स्नातक अंक पत्र, 1 एसबीआई पासबुक, बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभिुक्तो का विवरणः-
01. दिग्विजय सिंह पुत्र मुन्सी सिंह निवासी हरैया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया (लिपिक—राधा कृष्ण बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज)
02. चन्द्र प्रताप सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी कनक पुरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
03. अजय गौड़ पुत्र वशिष्ठ गौड़ निवासी कनकपुरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
04. अंगद गौड़ भूपेन्द्र गौड़ निवासी कनकपुरा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया

गिरफ्तार करने वाली टीम में 
01.उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप राय थानाध्यक्ष तरकुलवा देवरिया,
03.उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी,
04.उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी देवरिया,
05.उ0नि0 घनश्याम सिंह एसओजी देवरिया
06.मु0आ0 योगेन्द्र एसओजी देवरिया,
07.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया,
08.कां0 अरूण खरवार, एसओजी देवरिया,