Breaking News

लखनऊ :लोक निर्माण विभाग के 46 प्रमुख जिला मार्गो /अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत/परिवर्तित


 लोक निर्माण विभाग के 46 प्रमुख जिला मार्गो /अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में किया गया उच्चीकृत/परिवर्तित 

लखनऊः 12 फरवरी 2020 ।।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों और उनकी पहल पर  प्रदेश  की जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने के दृष्टिकोण से 46 प्रमुख जिला मार्गो /अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में उच्चीकृत/ परिवर्तित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आवश्यक आदेश  उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा निर्गत कर दिया गया है ।

उप मुख्यमंत्री ने बताया की 46 प्रमुख जिला मार्गों/ अन्य जिला मार्गों को राज्यमार्ग  की श्रेणी में उच्चीकृत किए जाने से प्रदेश में पर्यटन, धार्मिक, व औद्योगिक  क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा ।किसानो व व्यापारियो  सहित प्रदेश की आम जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।