Breaking News

दुबहड़ बलिया : अवैध बालू खनन पर खनन अधिकारी व पुलिस का चला डंडा,5 ट्रैक्टर बालू संग सीज

 अवैध बालू खनन पर खनन अधिकारी व पुलिस का चला डंडा,5 ट्रैक्टर बालू संग सीज






दुबहड़ बलिया 25 फरवरी 2020 ।। क्षेत्र में पिछले कई महीनों से हो रहे  अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सोमवार की शाम खनन अधिकारी ने छापेमारी में बलुई मिट्टी एवं लाल बालू सहित पांच ट्रैक्टर पकड़ा लिया खनन अधिकारी खनन अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को बुलाकर कि अपने अपने हमराहियों के साथ पूर्व नियोजित योजना के अनुसार गोपनीय तरीके से अवैध छापामारी अभियान के लिए निकल कर जनाड़ी रिंग बंधे एवं ओझवलिया से दो, दो बलुई मिट्टी लदे ट्रैक्टर एवं एनएच 31 से लाल बालू सहित एक ट्रैक्टर यानि कुल पाँच ट्रैक्टर को पकड़कर संबंधित धाराओं में चालान कर ट्रैक्टर को सीज कर दिया। दुबहड़ थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि किसी भी हालत में अवैध खनन का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। जबकि क्षेत्र के गंगा के किनारे सफेद बालू का अवैध खनन पिछले कई महीनों से बिना रोक-टोक के जारी है।