Breaking News

बिजनौर से बड़ी खबर : मदरसे पर हुई छापेमारी, असलहों का जखीरा बरामद ,6 मौलवी हुए गिरफ्तार

बिजनौर से बड़ी खबर : मदरसे पर हुई छापेमारी, असलहों का जखीरा बरामद, 6 मौलवी हुए गिरफ्तार
ए कुमार








बिजनौर 11 जुलाई 2019 ।। बिजनौर के एक मदरसे पर मारे गये छापे में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है । बरामद हथियारों  में LMG का मिलना है जिससे एक मिनट में आठ हजार राउंड तक फायरिंग की जा सकती है । बरामद हथियारों को देखने के बाद सबकी आंखे हैरत से फ़टी की फटी रह गयी । अगर इन हथियारों का इस्तेमाल हो गया होता तो न जाने कितने लोगों की जान गयी होती । पुलिस ने
हथियारों के जखीरा के साथ 6 मौलवी को गिरफ्तार किया गया है ।
गया ।