कुशीनगर से बड़ी खबर : बाइक में लिपटा 6 फीट लम्बा अजगर,जाने फिर हुआ क्या ?
कुशीनगर से बड़ी खबर : बाइक में लिपटा 6 फीट लम्बा अजगर,जाने फिर हुआ क्या ?
ए कुमार
कुशीनगर 16 फरवरी 2020 ।।जनपद के तमकुहीराज क्षेत्र में फोरलेन पर एक अजीबोगरीब दृश्य देख लोग दंग रह गए। करीब छह फीट से भी लम्बा एक अजगर एक बाइक के पिछले पहिए से लिपट गया था। फोरलेन पर लतवाचट्टी बाजार के पास राहुल बाइक से जा रहा था। तभी उसकी बाइक सड़क पार कर रहे अजगर पर चढ़ गई। पहला पहिया अजगर के ऊपर से गुजर गया। लेकिन पिछले पहिये में अजगर लिपट गया। बाइक जाम हो गई। पहले तो राहुल बुरी तरह डर गया। वह किसी तरह बाइक से कूदकर किनारे खड़ा हो गया। आसपास मौजूद लोग भी ठिठककर अजगर को देखने लगे। हर कोई इस चिंता में था कि अजगर को बाइक से बाहर कैसे निकाला जाए।
कुछ लोग वन निगम के अधिकारियों को बुलाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान राहुल अचानक आगे बढ़ा। अजगर को पूंछ की ओर से पकड़कर खींचने लगा। आसपास मौजूद कुछ युवकों ने इस दौरान मोबाइल से उसकी फोटो भी खींची। राहुल ने अजगर को बाइक से खींचकर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के किनारे छोड़ दिया। इसके बाद भी उसे संयत होने में करीब 15-20 मिनट लगे। संयत होने के बाद वह अपनी बाइक लेकर आगे बढ़ गया।