रिंग रोड से चमक जाएगा पूरा प्रयागराज,6 तहसीलो के गांवों से गुजरेगी रिंग रोड
रिंग रोड से चमक जाएगा पूरा प्रयागराज,6 तहसीलो के गांवों से गुजरेगी रिंग रोड
प्रयागराज 15 फरवरी 2020 ।। रिंग रोड बनने के बाद पूरा प्रयागराज क्षेत्र एक तरफ जहां जाम के झाम से मुक्त होगा ,वही इससे नगर की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा ।यह रिंग रोड प्रयागराज में 68 किलो मीटर लंबी , छह तहसीलों के गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें सदर के साथ सोरांव, करछना, फूलपुर, बारा व हंडिया तहसील के गांव होंगे।
इस रिंग रोड की पूरी दूरी करीब 98 किमी है। लेकिन इसका 30 किमी एनएच-दो का हिस्सा है। यह मार्ग पहले से ही बना है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को केवल 68 किमी ही मार्ग बनाना है। रिंग रोड के बन जाने से कानपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले वाहनों को शहर में इंट्री नहीं करनी होगी। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। बिना शहर में प्रवेश किए रिंग रोड के रास्ते निकल जाएंगे। इससे शहरियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा कई जगह एप्रोच मार्ग बनने से जिले के ग्रामीणांचल इलाकों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 402 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करनी है। चिह्नांकन का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण की कोशिश है कि इनमें रिहायशी इलाके कम से कम शामिल किए जाएं।
गंगा पर दो व यमुना पर बनेगा एक पुल
68 किमी की रिंग रोड के बीच में तीन पुल बनेंगे। इसमें दो गंगा पर व एक यमुना पर बनाए जाएंगे। गंगा पर नीबी कला के पास ढाई किमी (26 सौ मीटर) लंबा पुल बनाया जाएगा। इसी तरह खुरेशर कछार में भी गंगा पर एक किमी लंबा पुल बनेगा। वहीं, यमुना नदी पर बसवार के पास एक किमी लंबा पुल बनाने की तैयारी है।
अश्वनी राय, पीडी, एनएचएआई का क्या है कहना
रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। चिह्नित गांवों का सर्वे किया जा रहा। अंतिम सूची बनने के बाद मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। यह रिंग रोड करीब डेढ़ सौ गांवों से होकर गुजरेगी।
इन गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड
लवायन कला उपरहार, लवायन कला कछार, पूरा पांडेय, अमिलिया, महुवारी तालुका लवायन, पालपुर, चकपूरे कला, चक तेजऊ दीक्षित, चक तेजऊ शंकर, सारंगापुर, नीबी खुर्द, रेही खुर्द तालुका पुरवा, चक विद्यागिरि, चकभानु, बगबना, चकमीर फजल अली, चकनूर, चक प्रेम गिरि, रेही तालुका पंवरी, नरसिंह पुर, देवरी तालुका नीबी, तियारा, असरावकला, देवरी, बरावां, बिसौना, गोहटी उपरहार, पट्टी अहमद कछार, करेहदा कछार, करेहदा उपरहार, भरेठा तालुका मुहीउद्दीनपुर, हासिमपुर छबीलेपुर, हरीरामपुर, गांजा, असरावल खुर्द, खेडुवा, नूमायां, गोहटी कछार, जोधवल, डाही, बम्हरौली कछार, बम्हरौली उपरहार, हटवा कछार, अहमदपुर असरौली उपरहार व कछार, अकबरपुर सल्लाहपुर, हटवा उपरहार, वाजिदपुर, अहमदपुर पावन, चक पोंगहअ, रसूलपुर पयागपुर, बेगमपुर, भीखपुर मेड़वारा, कादिरपर तालुका आदमपुर बिसौना, अकबरपुर मिर्जापुर, खटांगी, इंगुआ, सरस्वतीपुर, कसारी, दुबरा जगदीशपुर, दासापुर, बुदौना, उठगी, ताजपुर, सराय केशव, खिजिरपुर उपरहार, खिजिरपुर व कछार, रसूलपुर चांदी, रसूलपुर कछार, कुरेसर उपरहार, खागलपुर, पीथीपुर, जगदीशपुर, करीउद्दीनपुर, गंगागंज, सरायशाह, माधौपुर, अटरामपुर, आदमपुर, कुरेसर कछार, उढ़गी, रसूलपुर, खोदायपुर, भोपतपुर, जगबंधनपुर, कसेरुआ कला, महरौड़ा, मनिकापुर, सुलतानपुर, चक रघुनाथ, कोटवा, लोदीपुर, वरियादी, बधवा ताहिरपुर, मोजपुर, अंदावा, भागीपुर, नसीरापुर, डुडुही, कनिहार, राजूपुर, मुकुंदपुर, बजहा, नीबीकला दौलतपुर, चकपीर मोहम्मद, घोघापुर, डांडी, दांदूपुर, कलिंजरा, चम्पतपुर, जमोली, गंगापुर कछार, मदनुवा उपरहार व कछार, बेलवट, बरिका, चकचंदूपुर, पूरेखगन, पिपिरसा, चक शोभाराम, चक अताउल्ला, चक हिदायत उल्ला, मसिका, नेवादा समोगर, नीमी कला कछार, भदकार कछार, मकरी खोह, करनपुर, इब्राहिमपुर उपरहार, गोपाल पट्टी, चक जोहरा, रहिमापुर, हबीबपुर, चक चुनावन तालुका हबीबपुर, सराय शंकर, अमरसापुर, कसेरुआ खुर्द, शाह मोहम्मदपुर, सरायशंकर, नीबीकला कछार, उस्तापुर, कनिहार, उस्तापुर कछार, मदकार, इब्राहिमपुर, कुवाडीह, हिनौता, गोतावां, चक फातमा अमरसापुर, माधोपुर, लालपुर व परवां।
प्रयागराज 15 फरवरी 2020 ।। रिंग रोड बनने के बाद पूरा प्रयागराज क्षेत्र एक तरफ जहां जाम के झाम से मुक्त होगा ,वही इससे नगर की खूबसूरती में चार चांद लग जायेगा ।यह रिंग रोड प्रयागराज में 68 किलो मीटर लंबी , छह तहसीलों के गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें सदर के साथ सोरांव, करछना, फूलपुर, बारा व हंडिया तहसील के गांव होंगे।
इस रिंग रोड की पूरी दूरी करीब 98 किमी है। लेकिन इसका 30 किमी एनएच-दो का हिस्सा है। यह मार्ग पहले से ही बना है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को केवल 68 किमी ही मार्ग बनाना है। रिंग रोड के बन जाने से कानपुर से मध्य प्रदेश जाने वाले वाहनों को शहर में इंट्री नहीं करनी होगी। वहीं, एमपी से कानपुर या वाराणसी जाने वालों को भी इससे काफी राहत मिलेगी। बिना शहर में प्रवेश किए रिंग रोड के रास्ते निकल जाएंगे। इससे शहरियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा कई जगह एप्रोच मार्ग बनने से जिले के ग्रामीणांचल इलाकों के लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 402 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत करनी है। चिह्नांकन का काम शुरू हो गया है। प्राधिकरण की कोशिश है कि इनमें रिहायशी इलाके कम से कम शामिल किए जाएं।
गंगा पर दो व यमुना पर बनेगा एक पुल
68 किमी की रिंग रोड के बीच में तीन पुल बनेंगे। इसमें दो गंगा पर व एक यमुना पर बनाए जाएंगे। गंगा पर नीबी कला के पास ढाई किमी (26 सौ मीटर) लंबा पुल बनाया जाएगा। इसी तरह खुरेशर कछार में भी गंगा पर एक किमी लंबा पुल बनेगा। वहीं, यमुना नदी पर बसवार के पास एक किमी लंबा पुल बनाने की तैयारी है।
अश्वनी राय, पीडी, एनएचएआई का क्या है कहना
रिंग रोड का काम शुरू हो गया है। चिह्नित गांवों का सर्वे किया जा रहा। अंतिम सूची बनने के बाद मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा। यह रिंग रोड करीब डेढ़ सौ गांवों से होकर गुजरेगी।
इन गांवों से होकर गुजरेगी रिंग रोड
लवायन कला उपरहार, लवायन कला कछार, पूरा पांडेय, अमिलिया, महुवारी तालुका लवायन, पालपुर, चकपूरे कला, चक तेजऊ दीक्षित, चक तेजऊ शंकर, सारंगापुर, नीबी खुर्द, रेही खुर्द तालुका पुरवा, चक विद्यागिरि, चकभानु, बगबना, चकमीर फजल अली, चकनूर, चक प्रेम गिरि, रेही तालुका पंवरी, नरसिंह पुर, देवरी तालुका नीबी, तियारा, असरावकला, देवरी, बरावां, बिसौना, गोहटी उपरहार, पट्टी अहमद कछार, करेहदा कछार, करेहदा उपरहार, भरेठा तालुका मुहीउद्दीनपुर, हासिमपुर छबीलेपुर, हरीरामपुर, गांजा, असरावल खुर्द, खेडुवा, नूमायां, गोहटी कछार, जोधवल, डाही, बम्हरौली कछार, बम्हरौली उपरहार, हटवा कछार, अहमदपुर असरौली उपरहार व कछार, अकबरपुर सल्लाहपुर, हटवा उपरहार, वाजिदपुर, अहमदपुर पावन, चक पोंगहअ, रसूलपुर पयागपुर, बेगमपुर, भीखपुर मेड़वारा, कादिरपर तालुका आदमपुर बिसौना, अकबरपुर मिर्जापुर, खटांगी, इंगुआ, सरस्वतीपुर, कसारी, दुबरा जगदीशपुर, दासापुर, बुदौना, उठगी, ताजपुर, सराय केशव, खिजिरपुर उपरहार, खिजिरपुर व कछार, रसूलपुर चांदी, रसूलपुर कछार, कुरेसर उपरहार, खागलपुर, पीथीपुर, जगदीशपुर, करीउद्दीनपुर, गंगागंज, सरायशाह, माधौपुर, अटरामपुर, आदमपुर, कुरेसर कछार, उढ़गी, रसूलपुर, खोदायपुर, भोपतपुर, जगबंधनपुर, कसेरुआ कला, महरौड़ा, मनिकापुर, सुलतानपुर, चक रघुनाथ, कोटवा, लोदीपुर, वरियादी, बधवा ताहिरपुर, मोजपुर, अंदावा, भागीपुर, नसीरापुर, डुडुही, कनिहार, राजूपुर, मुकुंदपुर, बजहा, नीबीकला दौलतपुर, चकपीर मोहम्मद, घोघापुर, डांडी, दांदूपुर, कलिंजरा, चम्पतपुर, जमोली, गंगापुर कछार, मदनुवा उपरहार व कछार, बेलवट, बरिका, चकचंदूपुर, पूरेखगन, पिपिरसा, चक शोभाराम, चक अताउल्ला, चक हिदायत उल्ला, मसिका, नेवादा समोगर, नीमी कला कछार, भदकार कछार, मकरी खोह, करनपुर, इब्राहिमपुर उपरहार, गोपाल पट्टी, चक जोहरा, रहिमापुर, हबीबपुर, चक चुनावन तालुका हबीबपुर, सराय शंकर, अमरसापुर, कसेरुआ खुर्द, शाह मोहम्मदपुर, सरायशंकर, नीबीकला कछार, उस्तापुर, कनिहार, उस्तापुर कछार, मदकार, इब्राहिमपुर, कुवाडीह, हिनौता, गोतावां, चक फातमा अमरसापुर, माधोपुर, लालपुर व परवां।