Breaking News

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू, विदेश मंत्री ने डाला वोट : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू, विदेश मंत्री ने डाला वोट : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की
ए कुमार

नई दिल्ली 8 फरवरी 2020 ।।     दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मतदान किया, इसके बाद उन्होंने फोटो खिंचवाई। वहीं, सांसद प्रवेश वर्मा ने भी मतदान किया। मतदान के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 20 साल से दिल्ली में विकास नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के झंडेवालान इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। AAP ने यहां से अपने मौजूदा विधायक विशेष रवि को मैदान में उतारा है। भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया और कांग्रेस के गौरव धनक यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली में आज होने जा रहे चुनावों में एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, और जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें।वोट देना आपका अधिकार है, आपका एक वोट देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करेगा। स्वयं वोट दें व अपने मित्रों तथा संबंधियों को भी वोट देने को प्रेरित करें।