Breaking News

लखनऊ : यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू,गाजीपुर के 8 , बलिया के 5 समेत 29 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने का आदेश

यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही शुरू,गाजीपुर के 8 , बलिया के 5 समेत 29 विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने का आदेश

लखनऊ 28 फरवरी 2020 ।।प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हुयी है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां परीक्षा की शुचिता प्रभावित हो रही है। इसी क्रम में शान्तिपूर्वक तथा नकलविहीन परीक्षाएं सम्पादित न कराने वाले 29 विद्यालयों–  किसान इण्टर कालेज, खिलवां सिखड़ी, गाजीपुर, श्री बनवारी लालजी सिंह, उ0मा0वि0 रामपुर बलभद्र, गाजीपुर, शिवचन्द्र उ0मा0वि0 शाहपुर, गाजीपुर, गंगा दुलारी इण्टर कालेज पहेतियां, गाजीपुर, राजदेव उ0मा0वि0 गुरैनी मनिहारी, गाजीपुर, राजेन्द्र प्रसाद उ0मा0वि0, गुरैनी, मनिहारी, गाजीपुर, मूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज होलीपुर, गाजीपुर, श्री जयनाथ इण्टर कालेज खेमपुर, जखनिया, गाजीपुर, चैधरी चरण सिंह, इण्टर कालेज बंका, मुरसान, हाथरस, सरस्वती इण्टर कालेज किन्नूपुर, मऊ, केदारनाथ इण्टर कालेज देघना, मऊ, हबीब इण्टर कालेज गोपागंज, मऊ, हरिवंश मेमोरियल इण्टर कालेज पांती रोड़ मधुबन, मऊ, रामलगन इण्टर कालेज अमिला, मऊ, बचई सिंह सिगरौर इण्टर कालेज, चन्द्रसेन प्रयागराज, यू0डी0 मेमोरियल इण्टर कालेज, असरावे कला, प्रयागराज, पॅचेव देवी राजमुनी इण्टर कालेज बिगही बहुआरा, बलिया, रामलखन इण्टर कालेज बाहरपुर, बलिया, सुखपुरा पब्लिक हा0सं0 स्कूल सुखपुरा, बलिया, बाबा स्नेहीदास उ0मा0वि0 इब्राहिमपट्ी बलिया सुरज किसान इण्टर कालेज नरावॅ चिलकहर, बलिया, श्री राम पियारे चैधरी इण्टर कालेज, रेहरवा, नकटीदेई, कप्तानगंज, बस्ती, राकेश कुमार मिश्र मीरा देवी इण्टर कालेज केवटली, बस्ती, नूर इण्टर कालेज रंकेडीह, सुल्तानपुर, अति कुमार हरिशंकर इंटर कॉलेज कासिमपुर नागरी अतरौली अलीगढ़, भूदेव सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिखराना अतरौली अलीगढ़, श्री हरिओम साहू उ०मा० विद्यालय अझुवा कौशांबी, श्री कृष्ण चंद भरूहिया इंटर कॉलेज बैरगांव कौशांबी तथा स्वामी रामानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमराही विशेश्वरगंज, बहराइच की मान्यता प्रत्याहरित करने की कारवाही की जा रही है।
     प्रमुख सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों की भी जांच चल रहीं है तथा उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है जो परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा की शुचिता को प्रभावित कर रहें है। उनके विरूद्ध भी मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की जायेगी तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। अब तक प्रदेश के विभिन्न थानों में 133 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है ।