बलिया : नाबालिग से रेप के आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस हुई चस्पा
नाबालिग से रेप के आरोपी के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस हुई चस्पा
बलिया 17 फरवरी 2020 ।। थाना सुखपुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 112/19 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त डिंकल पासवान पुत्र गामा पासवान निवासी सरफुद्दीनपुर थाना फेफना बलिया के घर आज दिनांक 17.02.2020 को चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा उ0नि0 राजीव कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा 82 CRPC की कार्यवाही की गयी।
नोट-अभियुक्त के पिता जनपद भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।
बलिया 17 फरवरी 2020 ।। थाना सुखपुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 112/19 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त डिंकल पासवान पुत्र गामा पासवान निवासी सरफुद्दीनपुर थाना फेफना बलिया के घर आज दिनांक 17.02.2020 को चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा उ0नि0 राजीव कुमार पांडेय मय हमराह द्वारा 82 CRPC की कार्यवाही की गयी।
नोट-अभियुक्त के पिता जनपद भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली में मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।