डीएम बलिया ने 90/93 बटालियन एनसीसी के नव निर्मित एनसीसी भवन, एनसीसी ऑफिस, एनसीसी आवास का लिया जायजा
डीएम बलिया ने 90/93 बटालियन एनसीसी के नव निर्मित एनसीसी भवन, एनसीसी ऑफिस, एनसीसी आवास का लिया जायजा
बलिया 20 फरवरी 2020 ।। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को 90/93 बटालियन एनसीसी के नव निर्मित एनसीसी भवन, एनसीसी ऑफिस, एनसीसी आवास तथा पार्किंग जैसी मूल भूत सुविधाओं का जायजा लिया। एनसीसी भवन के आस-पास की साफ-सफाई तथा दोनों बटालियन के जिम्मेदारी में दिए गए प्रमुख साफ- सफाई को देखकर बहुत प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा कि एनसीसी के दोनों बटालियन के एनसीसी कालेज, कैडेट, एनसीसी ऑफिस, कमांडिंग ऑफिस व पीआई स्टाप ने स्वच्छता पखवाड़ा, ट्रैफिक कंट्रोल, मिशन इन्द्रधनुष, गंगा सफाई, इत्यादि कार्यो में आतुलनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत अरोरा, 93 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राय, सूबेदार मेजर, नरायन ब्रम्हा, सूबेदार रतन सिकंदर व दोनों बटालियन के एएनओ व पीआई तथा सिविल स्टाप उपस्थित रहे।
बलिया 20 फरवरी 2020 ।। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को 90/93 बटालियन एनसीसी के नव निर्मित एनसीसी भवन, एनसीसी ऑफिस, एनसीसी आवास तथा पार्किंग जैसी मूल भूत सुविधाओं का जायजा लिया। एनसीसी भवन के आस-पास की साफ-सफाई तथा दोनों बटालियन के जिम्मेदारी में दिए गए प्रमुख साफ- सफाई को देखकर बहुत प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा कि एनसीसी के दोनों बटालियन के एनसीसी कालेज, कैडेट, एनसीसी ऑफिस, कमांडिंग ऑफिस व पीआई स्टाप ने स्वच्छता पखवाड़ा, ट्रैफिक कंट्रोल, मिशन इन्द्रधनुष, गंगा सफाई, इत्यादि कार्यो में आतुलनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर 90 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत अरोरा, 93 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राय, सूबेदार मेजर, नरायन ब्रम्हा, सूबेदार रतन सिकंदर व दोनों बटालियन के एएनओ व पीआई तथा सिविल स्टाप उपस्थित रहे।