अजमेर : मकान सीज करने में एसडीएम व थानेदार ने नही सुनी घर वालो की बात,9 माह की बच्ची भी हो गयी बन्द, एसडीएम व थानेदार निलंबित
अजमेर : मकान सीज करने में एसडीएम व थानेदार ने नही सुनी घर वालो की बात,9 माह की बच्ची भी हो गयी बन्द, एसडीएम व थानेदार निलंबित
ए कुमार
अजमेर 16 फरवरी 2020 ।। अजमेर के रूपनगढ़ में मकान में 9 माह की बच्ची हाेने के बावजूद उसे सीज करने के मामले में रूपनगढ़ एसडीएम अंजू शर्मा और थानाधिकारी सुनील बेड़ा को निलंबित कर दिया गया। विधानसभा में मामला उठने के बाद पुलिस व प्रशासन ने परिजनाें के बयान भी लिए। उन्होंने पूरे मामले के लिए प्रशासन काे जिम्मेदार बताया।
बच्ची को घर में कर दिया था बन्द
रूपनगढ़ में निजी फाइनेंस कंपनी एसके फिनकाॅर्प ने लाेन नहीं चुकाने पर मकान काे सीज किया था। कार्रवाई के दाैरान मकान मालिक चिल्लाते रहे कि अंदर 9 माह की बच्ची साे रही है, उसे ताे निकाल दाे, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। बच्ची के परिजन एसडीएम अाैर पुलिस तक पहुंचे, लेकिन वहां से भी काेई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में वे कलेक्टर के पास पहुंचे ताे बच्ची काे बाहर निकलवाया गया। तब तक वह 8 घंटे तक मकान में भूख-प्यास से बिखलती रही। पुष्कर विधायक सुरेश रावत शुक्रवार काे इस बच्ची को विधानसभा में लेकर पहुंचे अाैर सदन में मामला उठाया। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
ए कुमार
अजमेर 16 फरवरी 2020 ।। अजमेर के रूपनगढ़ में मकान में 9 माह की बच्ची हाेने के बावजूद उसे सीज करने के मामले में रूपनगढ़ एसडीएम अंजू शर्मा और थानाधिकारी सुनील बेड़ा को निलंबित कर दिया गया। विधानसभा में मामला उठने के बाद पुलिस व प्रशासन ने परिजनाें के बयान भी लिए। उन्होंने पूरे मामले के लिए प्रशासन काे जिम्मेदार बताया।
बच्ची को घर में कर दिया था बन्द
रूपनगढ़ में निजी फाइनेंस कंपनी एसके फिनकाॅर्प ने लाेन नहीं चुकाने पर मकान काे सीज किया था। कार्रवाई के दाैरान मकान मालिक चिल्लाते रहे कि अंदर 9 माह की बच्ची साे रही है, उसे ताे निकाल दाे, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। बच्ची के परिजन एसडीएम अाैर पुलिस तक पहुंचे, लेकिन वहां से भी काेई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में वे कलेक्टर के पास पहुंचे ताे बच्ची काे बाहर निकलवाया गया। तब तक वह 8 घंटे तक मकान में भूख-प्यास से बिखलती रही। पुष्कर विधायक सुरेश रावत शुक्रवार काे इस बच्ची को विधानसभा में लेकर पहुंचे अाैर सदन में मामला उठाया। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है।