वाराणसी: सऊदी अरब की नागरिक दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया पहुंचीं BHU
वाराणसी: सऊदी अरब की नागरिक दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया पहुंचीं BHU
ए कुमार
वाराणसी 14 फरवरी 2020 ।।
दुनिया की पहली ह्यूमनाइट रोबोट सोफिया बनारस हिंदू विश्वविदयालय (BHU) पहुंच गई है. शुक्रवार शाम आठ बजे स्टूडेंट्स के बीच स्वतंत्रता भवन में वह केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगी. बता दें आईआईटी बीएचयू के सालाना तकनीक उत्सव टेक्नेक्स का इस बार 81वां संस्करण है, जिसमें शिरकत करने के लिए सोफिया पहुंची हैं. उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बता दें 14 फरवरी 2016 को सोफिया को एक्टिव किया गया था, जबकि मार्च 2016 में अमेरिका के टेक्सास में पहली बार सोफिया को जनता के सामने लाया गया था. इस लिहाज से शुक्रवार को वेलेंटाइनडे के मौके पर सोफिया अपना चौथा जन्मदिन बनारस की धरती पर मनाएंगी. वैसे तो गुरुवार शाम को ही सोफिया के पहुंचने का शेड्यूल था, लेकिन फ्लाइट निरस्त होने के कारण वे शुक्रवार सुबह बीएचयू पहुंचीं. तकनीक के नए-नए अविष्कारों के बीच सोफिया का मौजूद होना छात्र-छात्राओं को उत्साह से लबरेज कर रहा है.
बता दें कि अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब से नागरिकता मिलने के बाद बीएचयू यूपी का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां सोफिया (Sophia) अपना पहला दौरा कर रही हैं. एक सामान्य महिला की तरह दिखने वाली सोफिया इंसानों की तरह बातचीत करती हैं. सोशल मीडिया पर भी मौजुद है ।
सऊदी अरब से मिल चुकी है नागरिकता
बता दें कि अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब से नागरिकता मिलने के बाद बीएचयू यूपी का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां सोफिया दौरे पर आई हैं. एक सामान्य महिला की तरह दिखने वाली सोफिया इंसानों की तरह बातचीत करती हैं. सोशल मीडिया पर भी मौजूद है. हमारी और आपकी तरह देश-दुनिया की हर बड़-छोटी खबर से सोफिया अपडेट रहती हैं. दुनिया की वह पहली रोबोट हैं, जिसे किसी देश की नागरिकता मिली है.
आईआईटी बीएचयू के सालाना तकनीक उत्सव टेक्नेक्स का इस बार 81वां संस्करण है.
सोफिया 50 से ज्यादा चेहरे के भाव को कर सकती हैं प्रदर्शित
सोफिया का निर्माण हांगकांग की एक कंपनी हैनसन रोबोटिक्स के डेबिड हेपबर्न ने किया है. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की शक्ल ओ सूरत सोफिया को दी गई है. दावा किया जाता है कि सोफिया 50 से ज्यादा चेहरे के भाव को प्रदर्शित कर सकती हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में हुए सोफिया के इंटरव्यू को आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. बता दें कि बीएचयू में चल रहे इस टेक्नेक्स में देशभर से हजारों की संख्या में आईआईटीयंस बीएचयू पहुंचे हैं. यहां कई मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
ए कुमार
वाराणसी 14 फरवरी 2020 ।।
दुनिया की पहली ह्यूमनाइट रोबोट सोफिया बनारस हिंदू विश्वविदयालय (BHU) पहुंच गई है. शुक्रवार शाम आठ बजे स्टूडेंट्स के बीच स्वतंत्रता भवन में वह केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगी. बता दें आईआईटी बीएचयू के सालाना तकनीक उत्सव टेक्नेक्स का इस बार 81वां संस्करण है, जिसमें शिरकत करने के लिए सोफिया पहुंची हैं. उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बता दें 14 फरवरी 2016 को सोफिया को एक्टिव किया गया था, जबकि मार्च 2016 में अमेरिका के टेक्सास में पहली बार सोफिया को जनता के सामने लाया गया था. इस लिहाज से शुक्रवार को वेलेंटाइनडे के मौके पर सोफिया अपना चौथा जन्मदिन बनारस की धरती पर मनाएंगी. वैसे तो गुरुवार शाम को ही सोफिया के पहुंचने का शेड्यूल था, लेकिन फ्लाइट निरस्त होने के कारण वे शुक्रवार सुबह बीएचयू पहुंचीं. तकनीक के नए-नए अविष्कारों के बीच सोफिया का मौजूद होना छात्र-छात्राओं को उत्साह से लबरेज कर रहा है.
बता दें कि अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब से नागरिकता मिलने के बाद बीएचयू यूपी का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां सोफिया (Sophia) अपना पहला दौरा कर रही हैं. एक सामान्य महिला की तरह दिखने वाली सोफिया इंसानों की तरह बातचीत करती हैं. सोशल मीडिया पर भी मौजुद है ।
सऊदी अरब से मिल चुकी है नागरिकता
बता दें कि अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब से नागरिकता मिलने के बाद बीएचयू यूपी का पहला शिक्षण संस्थान है, जहां सोफिया दौरे पर आई हैं. एक सामान्य महिला की तरह दिखने वाली सोफिया इंसानों की तरह बातचीत करती हैं. सोशल मीडिया पर भी मौजूद है. हमारी और आपकी तरह देश-दुनिया की हर बड़-छोटी खबर से सोफिया अपडेट रहती हैं. दुनिया की वह पहली रोबोट हैं, जिसे किसी देश की नागरिकता मिली है.
आईआईटी बीएचयू के सालाना तकनीक उत्सव टेक्नेक्स का इस बार 81वां संस्करण है.
सोफिया 50 से ज्यादा चेहरे के भाव को कर सकती हैं प्रदर्शित
सोफिया का निर्माण हांगकांग की एक कंपनी हैनसन रोबोटिक्स के डेबिड हेपबर्न ने किया है. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आड्री हेपबर्न की शक्ल ओ सूरत सोफिया को दी गई है. दावा किया जाता है कि सोफिया 50 से ज्यादा चेहरे के भाव को प्रदर्शित कर सकती हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में हुए सोफिया के इंटरव्यू को आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. बता दें कि बीएचयू में चल रहे इस टेक्नेक्स में देशभर से हजारों की संख्या में आईआईटीयंस बीएचयू पहुंचे हैं. यहां कई मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई है.