Breaking News

समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में करें एनसीसी कैडेट काम: डीएम बलिया

समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में करें एनसीसी कैडेट काम: डीएम बलिया

टाउन पॉलिटेक्निक के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में किया प्रतिभाग




बलिया 1 फरवरी 2020: टाउन पॉलिटेक्निक में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन शनिवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने दौरा किया। वहां शुरू किए गए फायरिंग रेंज पर जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने स्वयं राइफल से फायरिंग की। कैडेटों को संबोधित करते हुए डीएम श्री शाही ने कहा कि आप इस शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण का सही उपयोग कर अपने व्यक्तित्व में निखार व समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम करें। इस अवसर पर रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिलाधिकारी प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने विजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया। इसके बाद कैंप में उपस्थित अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी की गई। जिलाधिकारी को कैंप कमांडेंट, एनसीसी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

साफ सफाई के प्रति जागरूक करेंगे एनसीसी कैडेट

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा, एक ऐसी पहल शुरू हो, जिसमें शहर के तिराहे, चौराहे स्थित सेनानियों की प्रतिमाओं को एनसीसी कैडेटों द्वारा हर सप्ताह सफाई करके उन्हें सम्मान देना है। इससे आसपास के और लोग सब सफाई के प्रति जागरूक होंगे। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर में चल रहे  फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण युद्ध कौशल आदि के लिए कैंप कमांडेंट कर्नल डीएस मलिक की सराहना की।