चोगड़ा (बलिया) में भारत स्काउट गाइड ने लगाया सेवा शिविर : मनोयोग से की शिव भक्तों की सेवा व प्रसाद वितरण
चोगड़ा (बलिया) में भारत स्काउट गाइड ने लगाया सेवा शिविर : मनोयोग से की शिव भक्तों की सेवा व प्रसाद वितरण
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
कुकुरहा चोगड़ा बलिया 21 फरवरी 2020 ।।आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कुकुरहाँ चोगड़ा बलिया स्थित बाबा तिलेश्वरनाथ धाम मन्दिर पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बलिया के तत्वावधान में वी पी ज्ञानस्थली के स्काउट गाइड द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से पूरे दिन स्काउट गाइड पूरे मनोयोग से सेवा कार्य व प्रसाद वितरण कार्य में लगे रहे ।इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह , प्रबंधक वी पी ज्ञानस्थली एस एन गुप्ता, स्काउट मास्टर अभिषेक तिवारी, मुकुल जी, शालिनी व हरी यादव पूरे दिन स्काउट गाइड का उत्साह बर्धन करते रहे ।मन्दिर के पुजारी नागा जी भी स्काउट गाइड का उत्साह बर्धन करते रहे ।
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
कुकुरहा चोगड़ा बलिया 21 फरवरी 2020 ।।आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर कुकुरहाँ चोगड़ा बलिया स्थित बाबा तिलेश्वरनाथ धाम मन्दिर पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बलिया के तत्वावधान में वी पी ज्ञानस्थली के स्काउट गाइड द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से पूरे दिन स्काउट गाइड पूरे मनोयोग से सेवा कार्य व प्रसाद वितरण कार्य में लगे रहे ।इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह , प्रबंधक वी पी ज्ञानस्थली एस एन गुप्ता, स्काउट मास्टर अभिषेक तिवारी, मुकुल जी, शालिनी व हरी यादव पूरे दिन स्काउट गाइड का उत्साह बर्धन करते रहे ।मन्दिर के पुजारी नागा जी भी स्काउट गाइड का उत्साह बर्धन करते रहे ।