Breaking News

बलिया : परमेश्वरम महादेव मंदिर मिश्रवलिया में हुई देव प्राण प्रतिष्ठा : आयोजित हुआ विशाल भण्डारा , उमड़ा जन सैलाब

परमेश्वरम महादेव मंदिर मिश्रवलिया में हुई देव प्राण प्रतिष्ठा : आयोजित हुआ विशाल भण्डारा , उमड़ा जन सैलाब





मिश्रवलिया बलिया 16 फरवरी 2020 ।। परमेश्वरम महादेव मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा नव निर्मित मंदिर में देव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 घण्टे अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन  किया गया।वही अखण्ड हरिकर्तन के समापन के  बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में प्रसाद पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही ।
इस मौके पर भगवान भोले शंकर के नाम से पूरा मंदिर परिसर गूंज सुनाई देती रही।वही प्रसाद पाने के लिए दूर दराज से लोगो का भी तांता लगा रहा।
इस कार्यक्रम में विश्वनाथ मिश्रा स्वामी नाथ मिश्रा सूर्य नाथ मिश्रा ओम प्रकाश मिश्रा ओमकार मिश्रा  देवेन्द्र मिश्रा शिवजी मिश्रा विनोद मिश्रा उमेश मिश्रा पूर्व प्रधान इरफान अहमद प्रधान राजेश राजभर आदि  ने अहम भूमिका निभायी ।