निर्भया के गांव में अनशनकारियों ने उठायी सीएमओ बलिया को बर्खास्त करने की मांग, सीएमओ बलिया ने कल की घटना पर जताया खेद, कहा अनशनकारियों से मिलकर निकालूंगा समस्या का समाधान
निर्भया के गांव में अनशनकारियों ने उठायी सीएमओ बलिया को बर्खास्त करने की मांग, सीएमओ बलिया ने कल की घटना पर जताया खेद, कहा अनशनकारियों से मिलकर निकालूंगा समस्या का समाधान
बलिया 12 फरवरी 2020 ।। बहादुर बिटिया निर्भया के गांव में निर्मित अस्पताल के चिकित्सकों व नर्सों की तैनाती को लेकर चार दिनों से चला अनशन अब सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र की बर्खास्तगी की मांग में बदल गया है । अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे अश्वनी कुमार पांडेय व निर्भया के दादा लालजी सिंह ने साफ शब्दों में आज कहा कि जिस तरह से सीएमओ बलिया ने मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता के क्रम में गांव के लोगो व निर्भया के सम्बंध में अमर्यादित टिपड़ी की , उसको देखने व सुनने के बाद हमारी मांग है कि ऐसे सीएमओ को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिये । जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा ।
अश्वनी कुमार पांडेय का बयान
निर्भया के दादा का बयान
वही मामले को तूल पकड़ते देख सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि मेरी किसी बात से अगर लोगो की भावनाएं आहत हुई है तो मैं इसके लिये खेद व्यक्त करता हूँ । मैं सिर्फ समझाने की कोशिश कर रहा था कि जनपद में जितने डॉक्टर चाहिये उसके एक तिहाई डॉक्टरों से काम चलाया जा रहा है । मैं अनशनकारियों के पास जाकर भी उनके साथ बैठकर इस मसले का हल निकालूंगा । मेरा मकसद किसी को भी अपमानित करने का नही था ।
डॉ पीके मिश्र का बयान
बलिया 12 फरवरी 2020 ।। बहादुर बिटिया निर्भया के गांव में निर्मित अस्पताल के चिकित्सकों व नर्सों की तैनाती को लेकर चार दिनों से चला अनशन अब सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र की बर्खास्तगी की मांग में बदल गया है । अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे अश्वनी कुमार पांडेय व निर्भया के दादा लालजी सिंह ने साफ शब्दों में आज कहा कि जिस तरह से सीएमओ बलिया ने मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता के क्रम में गांव के लोगो व निर्भया के सम्बंध में अमर्यादित टिपड़ी की , उसको देखने व सुनने के बाद हमारी मांग है कि ऐसे सीएमओ को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिये । जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा ।
अश्वनी कुमार पांडेय का बयान
निर्भया के दादा का बयान
वही मामले को तूल पकड़ते देख सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि मेरी किसी बात से अगर लोगो की भावनाएं आहत हुई है तो मैं इसके लिये खेद व्यक्त करता हूँ । मैं सिर्फ समझाने की कोशिश कर रहा था कि जनपद में जितने डॉक्टर चाहिये उसके एक तिहाई डॉक्टरों से काम चलाया जा रहा है । मैं अनशनकारियों के पास जाकर भी उनके साथ बैठकर इस मसले का हल निकालूंगा । मेरा मकसद किसी को भी अपमानित करने का नही था ।
डॉ पीके मिश्र का बयान