Breaking News

लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला, कई अन्य घायल , मौके पर एक बम फटा, तीन जिंदा बम मौके से बरामद,तहरीर में बार के ही पदाधिकारी पर आरोप

लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला, कई अन्य घायल , मौके पर एक बम फटा, तीन जिंदा बम मौके से बरामद,तहरीर में बार के ही पदाधिकारी पर आरोप
ए कुमार




लखनऊ 13 फरवरी 2020 ।।  लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय में गुरुवार दोपहर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर किया गया जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए। मौके पर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर गुरुवार दोपहर कुछ बदमाशों न बम से लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हमला कर दिया। हमला सीजेएम कोर्ट में हुआ पुलिस के मुताबिक एक बम फटा जिससे मौके पर मौजूद संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील घायल हो गए।

वहीं बदमाश घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौके पर हैं। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
  वही संजीव लोधी द्वारा दी गयी तहरीर में बार एसोसिएशन के ही पदाधिकारी को अन्य लोगो के साथ आरोपी बनाया गया है ।


लखनऊ कचहरी में बम से वकील पर हमला

1 बम फटा और 3 जिन्दा बम मिला,

वकील संजीव लोधी पर हुआ हमला,

कई वकीलों के आई मामूली चोटें,

बमबाजी से इलाके में हड़कम्प,

वजीरगंज पुलिस मौके पर।

सीजेएम कोर्ट में वकील के ऊपर हमला।

सीजीएम कोर्ट परिसर मे बम बाजी
देशी बम से हुए हमले में कई अन्य वकील भी घायल।

वजीरगंज पुलिस मौके पर।

वकील संजीव लोधी पर हमला

लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री पर जानलेवा हमला

कोर्ट परिसर के अंदर संयुक्त मंत्री पर देशी बम मारकर हुआ हमला।

बार के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी व अन्य वकील घायल।