Breaking News

चन्दौली :पुलिसकर्मी ने कोतवाली में की आत्महत्या

चन्दौली :पुलिसकर्मी ने कोतवाली में की आत्महत्या
ए कुमार



चंदौली 19 फरवरी 2020 ।।
ड्यूटी पर तैनात दूसरे सिपाही की रायफल से खुद को मारी गोली,बाँदा जिला निवासी है मृतक,फोरेंसिक टीम मौके पर,मुग़लसराय कोतवाली में तैनात था सिपाही।

चंदौली की मुगलसराय कोतवाली में तैनात सिपाही आशुतोष कुमार नामक बांदा जिले के रहने वाले सिपाही ने ड्यूटी पर तैनात दूसरे सिपाही की रायफल से खुद को मारी गोली,घटना से पहले सिपाही ने अपना मोबाईल तोड़ा।