बलिया से मऊ जनपद निकला तेज, सॉल्व कॉपी के वायरल प्रकरण में पेपर को कैंसिल करने की दी संस्तुति, बलिया में हो रही है जांच
बलिया से मऊ जनपद निकला तेज, सॉल्व कॉपी के वायरल प्रकरण में पेपर को कैंसिल करने की दी संस्तुति, बलिया में हो रही है जांच
बलिया 20 फरवरी 2020 ।। आज इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में लाख सख्ती के बावजूद नकल माफियाओं ने पेपर आउट न करके उसकी सॉल्व कॉपी आउट करके बलिया , गाजीपुर और मऊ जनपद के प्रशासन को चुनौती दे डाली है । गाजीपुर में तो यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने एक केंद्र पर बाहर से सॉल्व करके मंगाई गयी कापियों के साथ केंद्र व्यवस्थापक व एक अन्य को गिरफ्तार किया । तो वही मऊ के जिलाधिकारी ने सॉल्व पेपर के वायरल होने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां 2 लोगो को गिरफ्तार करवा दिया और जांच में भौतिक विज्ञान 346(XY) सीरीज व सॉल्व कॉपी एक होने पर पेपर को निरस्त करने की अपनी संस्तुति शासन को भेज दी । वही बलिया में भौतिक विज्ञान के ही 346(XV ) सीरीज के सॉल्व पेपर के वायरल होने और परीक्षा में भी इसी सीरीज के बंटने की तस्दीक होने के बावजूद पेपर निरस्त करने की संस्तुति अब तक न भेजी जानी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दे कि यह सीरीज बलिया में लगभग 70 केंद्रों पर वितरित हुआ है ।
डीएम मऊ की बाईट :
बलिया 20 फरवरी 2020 ।। आज इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा में लाख सख्ती के बावजूद नकल माफियाओं ने पेपर आउट न करके उसकी सॉल्व कॉपी आउट करके बलिया , गाजीपुर और मऊ जनपद के प्रशासन को चुनौती दे डाली है । गाजीपुर में तो यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने एक केंद्र पर बाहर से सॉल्व करके मंगाई गयी कापियों के साथ केंद्र व्यवस्थापक व एक अन्य को गिरफ्तार किया । तो वही मऊ के जिलाधिकारी ने सॉल्व पेपर के वायरल होने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां 2 लोगो को गिरफ्तार करवा दिया और जांच में भौतिक विज्ञान 346(XY) सीरीज व सॉल्व कॉपी एक होने पर पेपर को निरस्त करने की अपनी संस्तुति शासन को भेज दी । वही बलिया में भौतिक विज्ञान के ही 346(XV ) सीरीज के सॉल्व पेपर के वायरल होने और परीक्षा में भी इसी सीरीज के बंटने की तस्दीक होने के बावजूद पेपर निरस्त करने की संस्तुति अब तक न भेजी जानी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दे कि यह सीरीज बलिया में लगभग 70 केंद्रों पर वितरित हुआ है ।
डीएम मऊ की बाईट :