Breaking News

जम्मू कश्मीरः सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' रियासी में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

जम्मू कश्मीरः सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' रियासी में हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
ए कुमार


रियासी 3 फरवरी 2020 ।।
जम्मू संभाग के रियासी में सोमवार सुबह करीब 11 बजे सेना का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हो गया। इस दौरान हेलिकॉप्टर सवार दोनों पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं किन वजहों से हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ इस मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि रियासी के रड्ड पुल कंथान इलाके में सोमवार सुबह ग्यारह बजे के करीब सेना के चीता चॉपर की आपातकाल लैंडिंग करानी पड़ी। जिसके लिए चॉपर को कंथान में उतारने का निर्णय लिया गया। लेकिन लैंडिंग के दौरान ही चॉपर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उसमे सवार पायलट सहित दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

चॉपर के नीचे गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर अरनास पुलिस की एक पार्टी पहुंची। इसके साथ ही सेना की भी एक टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त स्थान को घेर लिया। इस दौरान चॉपर के पास किसी के भी जाने पर रोक लगा दी गयी।