Breaking News

वाराणसी/गोरखपुर : घरेलू गैस की बढ़ी कीमत के खिलाफ वाराणसी में महिलाओ ने सिलिंडर को कूड़े में फेंका तो गोराखपुर में सपा ने सिलेंडर को माला पहना कर दी श्रद्धांजलि

घरेलू गैस की बढ़ी कीमत के खिलाफ वाराणसी में महिलाओ ने सिलिंडर को कूड़े में फेंका तो गोराखपुर में सपा ने  सिलेंडर को माला पहना कर दी श्रद्धांजलि
ए कुमार



वाराणसी /गोरखपुर 13 फरवरी 2020 ।। केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमतों में ₹150 की वृद्धि के खिलाफ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिलाओ ने गैस सिलिंडर को कूड़े की गाड़ी में फेंक कर अपना विरोध प्रकट किया । तो वही सीएम सिटी गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया घरेलू गैस सिलेंडर को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज रोड असुरन चौराहे पर रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया मीडिया से बात करते हुए आफताब अहमद में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की दिल्ली में करारी हार के बाद तिल मिलाई भाजपा ने आम नागरिकों की जेब खाली करने के लिए घरेलू गैस कनेक्शन में ₹150 की वृद्धि कर दी जिसको लेकर आम जनमानस में जबरदस्त आक्रोश है। पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता पर अब सरकार ने गैस का दाम बढ़ाने से मुश्किलें बढ़ा दी है जनता का जीना दुश्वार हो गया वित्त मंत्री जी अब आज नहीं कह सकती कि हम तो गैस का उपयोग नहीं करते । अगर भारतीय जनता पार्टी बड़ी हुई गैस की कीमतों को वापस नहीं लेती है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी इस अवसर पर विनोद यादव मोहम्मद हसन शुभम यादव अरविंद कौर फिरदोस आलम जुनेद शिवम सिंह श्रीनेत मुलायम यादव हिमांशु मौर्या गुड्डू सा आदित्य सिंह प्रमोद यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।