Breaking News

बलिया में जीजीआईसी के प्रिंसिपल का हिटलरी फरमान : बच्चियों के अभिभावक से शपथ पत्र भरवाने के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश पत्र, बच्चियों हो रही है परेशान

बलिया में जीजीआईसी के प्रिंसिपल का हिटलरी फरमान : बच्चियों के अभिभावक से शपथ पत्र भरवाने के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश पत्र, बच्चियों हो रही है परेशान
मधुसूदन सिंह

बलिया 6 फरवरी 2020 ।। बलिया में जीजीआईसी के प्रिंसिपल के हिटलरी फरमान से एक तरफ जहां हाई स्कूल व
इंटर की बच्चियां परीक्षा की तैयारी की बजाय प्रवेश पत्र लेने के लिये परेशान है । कारण कि प्रधानाचार्या ने एक हिटलरी फरमान जारी किया है जिसके अनुसार प्रत्येक अभिभावक (माता पिता ) को विद्यालय द्वारा तैयार शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना है जिसमे लिखा है कि प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि नही है । यह शपथपत्र सिर्फ और सिर्फ मां बाप ही हस्ताक्षर करेंगे , बिना मांबाप के हस्ताक्षर किये प्रवेश पत्र नही दिया जा रहा है । जब इस संबंध में अन्य विद्यालयों से संपर्क किया गया तो सबका कहना था कि शासन या बोर्ड से ऐसे किसी भी शपथपत्र को भरने के लिये कोई आदेश या निर्देश नही है । बोर्ड से यह कहा गया है कि छात्र छात्राओं से अपने प्रवेश पत्र की विधिवत जांच कर उसमें अगर कमी है तो इसकी शिकायत लिखित रूप से प्रधानाचार्य से करनी है कि इसमें क्या कमी है ।

  इसी को हथियार बनाकर प्रधानाचार्या ने अपना हिटलरी आदेश जारी कर छात्राओं और उनके अभिभावकों का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है । जबकि नियम यह है कि छात्राओं को कक्षाध्यापिका सीधे प्रवेश पत्र दे देगी । पूरे प्रदेश में जीजीआईसी बलिया ही एक मात्र विद्यालय है जहां बिना शपथपत्र अभिभावकों को प्रवेशपत्र नही मिलेगा ।