Breaking News

देवरिया : रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में बोले प्रभारी : स्काउंटिंग गाइडिंग एक ऐसी विधा जो शारीरिक विकास के साथ करती है बौद्धिक विकास,नैतिकता व देशप्रेम की भावना

रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में बोले प्रभारी : स्काउंटिंग गाइडिंग एक ऐसी विधा जो शारीरिक विकास के साथ करती है बौद्धिक विकास,नैतिकता व देशप्रेम की भावना
 कुलदीपक पाठक


देवरिया 13 फरवरी 2020।।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में जिले के गौरी बाजार के इंदुपुर में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को  संबोधित करते हुए रेंजर प्रभारी डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से शारीरिक विकास के साथ साथ  मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है रोवर प्रभारी प्रभाकर जी ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की एक उत्तम पद्धति है यह बच्चों में नैतिकता और देश प्रेम की भावना का विकास करता है प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए शिविर संचालक अजीत तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग के उद्देश्य सिद्धांत एवं स्काउटिंग के नियम और प्रतिज्ञा को अपने जीवन में उतारने के लिए  प्रेरित किया इसके पूर्व प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ।  प्रतिभागियों ने खेल मैदान तथा विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए समाज को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण अजीत तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को सिटी के संकेत खोज के चिन्ह एवं गाँठ के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें गांठ बांधने की कला का भी अभ्यास कराया । उन्होंने झंडा फहराने की विधि तथा झंडे को मोड़ने व स्काउटिंग के स्थापना उसके इतिहास और बाया हाथ मिलाने की परंपरा के संदर्भ में प्रतिभागियों को अवगत कराया इस अवसर पर कुमारी प्रीति हर्षिता अंकिता अनुष्का पायल कंचन तुषार अमित आज प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।