Breaking News

लखनऊ : हजरतगंज में दिनदहाड़े हत्या , रणजीत श्रीवास्त नामक व्यक्ति की हत्या

 लखनऊ : हजरतगंज में दिनदहाड़े हत्या , रणजीत श्रीवास्त  नामक व्यक्ति की हत्या
ए कुमार

लखनऊ 2 फरवरी 2020 ।।

मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत श्रीवास्तव नामक शख्स की हत्या

Ocr बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहने वाले रणजीत श्रीवास्तव की हत्या

सीडीआरआई के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत श्रीवास्तव को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

गोरखपुर के रहने वाले थे रणजीत श्रीवास्तव

आ.भ.हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन पूर्व में थे सपा के कार्यकर्ता,

सपा सरकार में ही एलाट हुआ था उन्हें ओसीआर में आवास,

कुछ समय पूर्व पत्नी ने उनके  खिलाफ गोरखपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर,

वहीं आज सुबह रंजीत और उनकी पत्नी अलग अलग निकले थे मॉर्निग वॉक पर,

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गठित की 6 टीमें।

रणजीत बच्चन हत्याकांड – एडिशनल कमिश्नर का बयान

आज  सुबह आदित्य श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वो अपने मौसेरे भाई के साथ मार्निंग वाक पर गये थे.. ओसीआर बिल्डिंग से जा रहे थे..

पीछे से किसी व्यक्ति ने जो शाल ओढे हुआ था उसने रणजीत बच्चन को रोका पीछे से पिस्टल लगा कर रोका दोनो से मोबाईल छीने और गोलिया चला दी

फिलहाल जो जानकारी मिली है कि रणजीत बच्चन औऱ उनकी पत्नी कालिंदी शर्मा बच्चन जो ओसीआर बिल्डिंग मे रहते है 2002 से 2009 के  बीच मे उन्होने पूरे भारत मे सपा की तरफ से निकाली गई साईकिल यात्रा मे शामिल हुये थे.. उन्हे इस कार्यक्रम में अच्छे कार्यो के लिये राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया गया था..

बाद मे उन्हे *विश्व हिंदू महासभा* के नाम से एक संगठन बनाया औऱ खुद उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने..

पता चला है कि पति पत्नी के बीच मे पारिवारिक विवाद भी है जिसके संबंध मे गोरखपुर मे मुकदमा दर्ज है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. पुराने विवादो को भी खंगाला जा रहा है

फिलहाल इस मामले मे कुल आठ टीमे गठित की गई है...