गोरखपुर :अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी,सात कुंतल लहन सहित शराब बरामद
गोरखपुर :अवैध शराब कारोबारियों पर छापेमारी,सात कुंतल लहन सहित शराब बरामद
ए कुमार
गोरखपुर 9 फरवरी 2020 ।। बहलगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर गगहा थानाध्यक्ष जगतनारायण सिंह सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह स,उपनिरीक्षक मायाराम यादव एवम उपनिरीक्षक राहुल दुबे द्वारा भलुवान के पप्पू यादव के ईट भट्टे पर शराब बनने की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें सात कुंतल लहन सहित 40 लीटर शराब कब्जे में लिया गया। मालिक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब बनाने वाले एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया।फिलहाल इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।इस कार्यवाही में सिपाही रामअवध एवम हरेंद्र यादव भी सक्रिय भूमिका निभाई।
गया ।
ए कुमार
गोरखपुर 9 फरवरी 2020 ।। बहलगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर गगहा थानाध्यक्ष जगतनारायण सिंह सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह स,उपनिरीक्षक मायाराम यादव एवम उपनिरीक्षक राहुल दुबे द्वारा भलुवान के पप्पू यादव के ईट भट्टे पर शराब बनने की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें सात कुंतल लहन सहित 40 लीटर शराब कब्जे में लिया गया। मालिक के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब बनाने वाले एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया।फिलहाल इस कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।इस कार्यवाही में सिपाही रामअवध एवम हरेंद्र यादव भी सक्रिय भूमिका निभाई।
गया ।