Breaking News

मैनपुरी से बड़ी खबर : एसपी अजय कुमार की तत्परता से हत्या की उलझी गुत्थी सुलझी, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, क़ब्ज़े से मृतक का मोबाइल फोन और नक़दी हुए बरामद

मैनपुरी से बड़ी खबर : एसपी अजय कुमार की तत्परता से हत्या की उलझी गुत्थी सुलझी, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, क़ब्ज़े से मृतक का मोबाइल फोन और नक़दी हुए बरामद
ए कुमार

मैनपुरी 9 फरवरी 2020 ।। पिछले 1-फ़रवरी-‘2020 को मिली लाश जिसकी पहचान कन्हैया पांडेय के रूप में हुई थी,की हत्या का खुलासा हुआ है । बता दे कि  पीएम रिपोर्ट में स्ट्रैंगुलेशन आया था और परिजनों द्वारा 4 नामज़द के ख़िलाफ़ हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जब नामज़दों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो पुलिस को सभी नामज़दगियाँ फ़र्ज़ी प्रतीत हुईं। एसपी मैनपुरी ने इसको चुनौती के रूप में लेते हुए जांच को सर्विलांस की मदद से करने का आदेश दिया । गहन पूछताछ का दौर चला ,फिर मृतक के एक सहकर्मी तारिक़ खान पर शक की सुइयाँ आ कर ठहरीं। उससे हिकमत ए अमली से हुई पूछताछ में आख़िरकार उसने जुर्म का इक़बाल किया। उसकी निशानदेही पर मृतक का छीना गया मोबाइल और करीब 8,000 रूपए बरामद हुए। बयान के आधार पर इसके ही भाई ख़ालिद का नाम प्रकाश में आया जो फ़रार है। गला घोंट कर किए गए इस मर्डर का मोटिव 25,000/- रूपया और एक मोबाइल लूटना पाया गया है। मृतक और दोनों अभियुक्त एक दूसरे के पूर्व परिचित थे, और शराब पीने के आदी थे।
पुलिस अधीक्षक ने ख़ुलासा करने वाली टीम को रूपया 20,000 का नक़द ईनाम दिया जा रहा है।
गया ।