Breaking News

बलिया : श्री हवनात्मक रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुन झूमे श्रोता,बाबा राम बालक दास व कथा वाचक दीपू महाराज को किया गया सम्मानित

श्री हवनात्मक रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुन झूमे श्रोता,बाबा राम बालक दास व कथा वाचक दीपू महाराज को किया गया सम्मानित




दुबहड़ बलिया 19 फरवरी 2020 ।। श्री हवनात्मक रूद्र महायज्ञ (दुबहर, काली मंदिर )में श्री मद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया ।कथा वाचक दीपू भाई जी महाराज ने सन्त प्रवर राम बालक बाबा की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का ऐसा चित्रण प्रस्तुत किया मानो आंखों के सामने ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव वृंदावन में मनाया जा रहा है । जन्मोत्सव का प्रसंग सुन श्रोता भक्तिरस में डूबकर खूब झूमे ।
 इस अवसर पर अशोक सिंह जी ( अध्यक्ष- ठेकेदार संघ)के द्वारा सन्त श्री रामबालक बाबा एवं कथा वाचक दीपू भाई जी महाराज व पूरी टीम को सम्मानित किया गया । साथ ही मिन्टू सिंह(पूर्व अध्यक्ष),अभय सिंह, डब्लू सिंह,बृजेश वर्मा,विजय सिंह, भागीरथ यादव ,भानु सिंह,प्रदीप सिंह व पूरी यज्ञ समिति के कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया ।