Breaking News

पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपराधियों ने मांगी व्यापारी से रंगदारी :चौबेपुर के सर्राफा व्यवसायी से मांगी एक लाख रूपये की रंगदारी


पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपराधियों ने मांगी व्यापारी से रंगदारी :चौबेपुर के सर्राफा व्यवसायी से मांगी एक लाख रूपये की रंगदारी
ए कुमार

वाराणसी 24 फरवरी 2020 ।। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों को प्रशासन से खौफ नही दिख रही है, तभी तो चौबेपुर के धौरहरा गांव निवासी एक सर्राफा व्‍यवसायी से वाइस काल कर एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष को तहरीर दी गयी है।
 बताया जाता है कि धौरहरा गांव निवासी गोपाल सेठ धौरहरा बाजार में सर्राफा की दुकान से अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते है।
   20 फरवरी को सुबह एक वाइस काल आयी। फोन करने वाले ने बोला एक लाख का इंतजाम करो वर्ना अंजाम बुरा होगा। इसके बाद दिन में कई बार फोन आया और धमकी दी गयी। फिर 23 फरवरी को फोन आया और रुपये का इंतजाम  हुआ कि नहीं इस बारे में पूछा। साथ ही कहा कि अगर नहीं हुआ तो बुरा होगा।
   रविवार को फोन पुनः फोन आने पर गोपाल सेठ ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों को बताया। गोपाल सेठ के मोबाइल पर असलहे की फोटो भेजकर फिर धमकी देकर कह रहा कि कई लोगों की हत्या किए है। रामबिहारी चौबे की भी हत्या किए थे। फिर स्वर्णकार भाइयों ने व्‍यापारियों के साथ चौबेपुर थानाध्यक्ष को तहरीर दी।