बलिया से बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ा बयान : इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने विधायक को बताया बैरिया का आवारा पशु, सीएम योगी से बाड़े में रखने की लगायी गुहार
बलिया से बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ा बयान : इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने विधायक को बताया बैरिया का आवारा पशु, सीएम योगी से बाड़े में रखने की लगायी गुहार
मधुसूदन सिंह
बलिया 23 फरवरी 2020 ।। अब तक किसी भी पार्टी के चाहे कितना भी बड़ा नेता हो उसको अपने व्यंगात्मक अंदाज में निशाने पर लेने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को बैरिया से ही विधायक जी की ही शैली में जबाब दिया गया है । बैरिया विधायक के पुत्र पर तहसील कर्मियों द्वारा कराये गये एफआईआर और इसके खिलाफ विधायक पुत्र द्वारा कराया गया एफआईआर और कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल का राजनैतिक फायदा अब विपक्ष भी उठाने के लिये मैदान में कूद पड़ा है । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने तो बैरिया विधायक को आवारा पशु कह डाला है । मीडिया को दिये अपने बयान में श्री सिंह ने कहा है कि जिस तरह आवारा पशु इधर उधर घूमते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते है, उसी तरह बैरिया विधान सभा मे भी विधायक के रूप में एक आवारा पशु विचरण कर रहा है जो जनता को नुकसान पहुंचा रहा है । कहा कि मेरी सीएम योगी से प्रार्थना है कि ऐसे आवारा पशु को किसी बाड़े में बंद कर के चारा पानी खिलाने की व्यवस्था कीजिये ,ताकि यह आवारा जानवर बैरियाा की जनता को और नुकसान न पहुंचा सके । विनोद सिंह के इस बयान के बाद बैरिया की राजनीति में तूफान आना लाजमी है । अब देखना है कि बैरिया विधायक की तरफ से विनोद सिंह को किन शब्दो के द्वारा महिमा मंडित किया जाता है ?