नगरा बलिया : नम आंखों से शुभकामनाओं के साथ दी अपने सीनियर्स को बिदाई
नम आंखों से शुभकामनाओं के साथ दी अपने सीनियर्स को बिदाई
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 13 फरवरी 2020 ।। नेशनल कांवेन्ट स्कूल नगरा में गुरूवार को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नम आंखो से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। विदाई समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस मौके पर 12 वी के छात्रों छात्राओं ने स्कूल के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। उन्होंने अपने कनिष्ठ छात्रों को सफलता के लिये कड़ी मेहनत का मन्त्र बताया और अपने से बड़ों एवं जिनसे भी कुछ सीखों उसका सम्मान करने की सीख दी। समारोह में कविता, हास्य व्यंग्य, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रमों का मौजूद छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक मो युनूस ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे स्कूल से विदा ले रहे हैं मेरे हृदय से नहीं। आप लोग मेरे स्कूल के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। आप लोग किसी न किसी रूप में हमेशा स्कूल से जुड़े रहेंगे। प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने कहा कि योग्यता सभी में होती है लेकिन अपनी क्षमताओं को जानना जरूरी है। शिक्षा सफलता का द्वार है और जिसने इस द्वार को खोल दिया, सफलता उसकी गुलाम बन जाती है। चरित्र निर्माण भी सफलता पाने का जरूरी हिस्सा होता है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 वीं के छात्र आलोक यादव ने किया। फेयरवेल प्रोग्राम के आयोजन में सोनम, प्रिया, शिवांगी, सोनी, सुहाना, शालू, पिंकी, दीपक, श्वेता, मनीष गुलफसा, रिया आदि छात्र छात्राओं की सहभागिता सराहनीय रही। शालिनी राय, प्रमोद कुमार, इदरीस कमर, दीपक सिंह, अरविंद कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 13 फरवरी 2020 ।। नेशनल कांवेन्ट स्कूल नगरा में गुरूवार को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नम आंखो से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी। विदाई समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।इस मौके पर 12 वी के छात्रों छात्राओं ने स्कूल के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। उन्होंने अपने कनिष्ठ छात्रों को सफलता के लिये कड़ी मेहनत का मन्त्र बताया और अपने से बड़ों एवं जिनसे भी कुछ सीखों उसका सम्मान करने की सीख दी। समारोह में कविता, हास्य व्यंग्य, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रमों का मौजूद छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक मो युनूस ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे स्कूल से विदा ले रहे हैं मेरे हृदय से नहीं। आप लोग मेरे स्कूल के ब्राण्ड अम्बेसडर हैं। आप लोग किसी न किसी रूप में हमेशा स्कूल से जुड़े रहेंगे। प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने कहा कि योग्यता सभी में होती है लेकिन अपनी क्षमताओं को जानना जरूरी है। शिक्षा सफलता का द्वार है और जिसने इस द्वार को खोल दिया, सफलता उसकी गुलाम बन जाती है। चरित्र निर्माण भी सफलता पाने का जरूरी हिस्सा होता है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 वीं के छात्र आलोक यादव ने किया। फेयरवेल प्रोग्राम के आयोजन में सोनम, प्रिया, शिवांगी, सोनी, सुहाना, शालू, पिंकी, दीपक, श्वेता, मनीष गुलफसा, रिया आदि छात्र छात्राओं की सहभागिता सराहनीय रही। शालिनी राय, प्रमोद कुमार, इदरीस कमर, दीपक सिंह, अरविंद कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।