Breaking News

बलिया के पालीटेक्निक के मैदान में शिव शिष्यों का "आस्था रखे अंधविश्वास नही " नामक कार्यक्रम शुरू

बलिया के पालीटेक्निक के मैदान में शिव शिष्यों का "आस्था रखे अंधविश्वास नही " नामक कार्यक्रम शुरू





बलिया 16 फरवरी 2020 ।। स्थानीय टाउन पालीटेक्निक के मैदान में हजारो की संख्या में शिव शिष्यों का "आस्था रखे अंधविश्वास नही "नामक कार्यक्रम शुरू हो गया है । यह कार्यक्रम 3 बजे तक चलने वाला है । यह कार्यक्रम वैश्विक शिव शिष्य परिवार की बलिया शाखा द्वारा आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव शिष्या अनुनिता पधार चुकी है । कार्यक्रम में शिव शिष्यों द्वारा जहां शिव गुरु के सम्बंध में चर्चा की जा रही है । वही गायकों द्वारा भजन के माध्यम से शिव के चरित्र को बताया जा रहा है ।