Breaking News

लखनऊ : वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले सीएम योगी : झोलाछाप डॉक्टरों से बचे मरीज, सरकारी डॉक्टरों की सलाह से दवा ले, सीसी कैमरे की निगरानी में हो बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

वीडियो कांफ्रेंसिंग में बोले सीएम योगी : झोलाछाप डॉक्टरों से बचे मरीज, सरकारी डॉक्टरों की सलाह से दवा ले, सीसी कैमरे की निगरानी में हो बोर्ड  व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 
ए कुमार


गोरखपुर 8 फरवरी 2020 ।। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ  लखनऊ  कालिदास मार्ग आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल  स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग प्रशासनिक अधिकारी के साथ अलग-अलग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान के तहत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये तक एक वर्ष में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जो स्वस्थ्य मेला लगाने का प्रथा शुरू हुआ है इसका उद्देश्य है कि यह हमारे स्वास्थ्य विभाग की सबसे छोटी इकाई है और इसके अगल-बगल काफी भारी संख्या में आबादी रहती है लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और झोला छाप डॉक्टरों से बचें और पास के पीएचसी व सीएचसी एवं जिला अस्पताल से दवा ले और  प्रदेश सरकार  व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जनता ले सके आगे कहा कि आगामी हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड  व विश्व विद्यालय की परीक्षाये  सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ सीसी कैमरे लगाए जाएं सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था रहे ।आगे कहा कि आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की शिकायतों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के पास जो लंबित प्रकरण अवशेष हैं या डिफाल्टर की श्रेणी में है उनका निस्तारण करने के उद्देश्य से समस्त अधिकारियों के द्वारा  अभियान संचालित करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्ता परक रूप से निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में किसी भी अधिकारी के द्वारा किसी भी स्तर पर शिथिलता को बहुत ही गंभीरता के साथ ले उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट के द्वारा नियमित रूप से लंबित प्रकरणों एवं डिफाल्टर की श्रेणी के प्रकरणों की जानकारी विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाये उसका निस्तारण निष्पक्ष तरीके से किया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग  में जनपद के आला अधिकारीगण  एडीजी जोन दावा शेरपा डीआईजी जोन गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर मोदक राजेश डी राव कार्यवाहक जिला अधिकारी /सीडीओ हर्षिता माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया सहित स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।