रायबरेली से बड़ी खबर : थूक से फ़ाइल के पन्नो को पलटने पर सीडीओ ने लगायी रोक, बताया इससे इन्फेक्शन का खतरा
रायबरेली से बड़ी खबर : थूक से फ़ाइल के पन्नो को पलटने पर सीडीओ ने लगायी रोक, बताया इससे इन्फेक्शन का खतरा
रायबरेली 23 फरवरी 2020 ।। रायबरेली के सीडीओ ने एक आदेश जारी करके समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को आदेशित किया है कि फाइलों के पन्ने पलटते समय थूक का प्रयोग न करे , इससे इंफेक्शन फैलता है । पन्नो को पलटते समय वाटर स्पंज का प्रयोग करे । बता दे कि अक्सर लोग पन्नो को पलटते वक्त उंगलियों को मुंह मे लगाकर गिला कर लेते है जिससे पन्नो को पलटते वक्त आसानी रहती है । इसी आदत पर रोक लगाने के लिये सीडीओ ने आदेश जारी किया है । सीडीओ रायबरेली द्वारा जारी यह आदेश कर्मचारियों में जहां खूब वायरल हो रहा है, वही चर्चा का भी विषय बना हुआ है ।
रायबरेली 23 फरवरी 2020 ।। रायबरेली के सीडीओ ने एक आदेश जारी करके समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को आदेशित किया है कि फाइलों के पन्ने पलटते समय थूक का प्रयोग न करे , इससे इंफेक्शन फैलता है । पन्नो को पलटते समय वाटर स्पंज का प्रयोग करे । बता दे कि अक्सर लोग पन्नो को पलटते वक्त उंगलियों को मुंह मे लगाकर गिला कर लेते है जिससे पन्नो को पलटते वक्त आसानी रहती है । इसी आदत पर रोक लगाने के लिये सीडीओ ने आदेश जारी किया है । सीडीओ रायबरेली द्वारा जारी यह आदेश कर्मचारियों में जहां खूब वायरल हो रहा है, वही चर्चा का भी विषय बना हुआ है ।