वाराणसी : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण,निर्माणाधीन परियोजनाओ को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण,निर्माणाधीन परियोजनाओ को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
वाराणसी 23 फरवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को वाराणसी में चौकाघाट -लहरतारा फ्लाई ओवर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि के लहरतारा साइड की ओर से उतरने वाले दो लेन सेतु को लहरतारा चौराहा पार करा कर मंडुआडीह मार्ग पर उतारा जाना है तथा एक लेन के पूर्ववत लहरतारा चौराहा के पूर्व मंदिर के समीप ही उतारा जाना है ।इस कार्य हेतु संशोधित जी0ए0डी0 गठित करते हुए तत्काल अतिरिक्त कार्य का आगणन स्वीकृत हेतु संबंधित को प्रेषित किया जाए ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए इंग्लिशिया लाइन की ओर वाले दो लेन सेतु को प्रारंभ करने के पूर्व सेंट्रल लाइन के दोनों ओर 10- 10 मीटर की दूरी पर( सर्विस रोड सहित) स्थान की उपलब्धता जिला प्रशासन के सहयोग से तत्काल सुनिश्चित करते हुए अवशेष निर्माण कार्य अतिशीघ्र संपन्न कराया जाए ।सुरक्षा की दृष्टि से उपरिगामी सेतु पर व्यू कटर ,दिशा सूचक बोर्ड तथा रोड फर्नीचर आदि का प्रावधान किए जाने हेतु तत्काल आगणन प्रेषित किया जाए ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य निर्देश दिए फुलवरिया 4-लेन परियोजना पर सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन एक नदी सेतु एवं दो रेल ऊपरिगामी सेतुओं का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाना है ।लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के सहयोग से बाधाएं दूर करते हुए कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न कराया जाए।
वाराणसी 23 फरवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को वाराणसी में चौकाघाट -लहरतारा फ्लाई ओवर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि के लहरतारा साइड की ओर से उतरने वाले दो लेन सेतु को लहरतारा चौराहा पार करा कर मंडुआडीह मार्ग पर उतारा जाना है तथा एक लेन के पूर्ववत लहरतारा चौराहा के पूर्व मंदिर के समीप ही उतारा जाना है ।इस कार्य हेतु संशोधित जी0ए0डी0 गठित करते हुए तत्काल अतिरिक्त कार्य का आगणन स्वीकृत हेतु संबंधित को प्रेषित किया जाए ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए इंग्लिशिया लाइन की ओर वाले दो लेन सेतु को प्रारंभ करने के पूर्व सेंट्रल लाइन के दोनों ओर 10- 10 मीटर की दूरी पर( सर्विस रोड सहित) स्थान की उपलब्धता जिला प्रशासन के सहयोग से तत्काल सुनिश्चित करते हुए अवशेष निर्माण कार्य अतिशीघ्र संपन्न कराया जाए ।सुरक्षा की दृष्टि से उपरिगामी सेतु पर व्यू कटर ,दिशा सूचक बोर्ड तथा रोड फर्नीचर आदि का प्रावधान किए जाने हेतु तत्काल आगणन प्रेषित किया जाए ।
श्री केशव प्रसाद मौर्य निर्देश दिए फुलवरिया 4-लेन परियोजना पर सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन एक नदी सेतु एवं दो रेल ऊपरिगामी सेतुओं का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाना है ।लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के सहयोग से बाधाएं दूर करते हुए कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न कराया जाए।