Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : कम समय मे एक्मी विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मुकाम हासिल करना काबिले तारीफ़ : नारद राय पूर्व मंत्री

 कम समय मे एक्मी विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मुकाम हासिल करना काबिले तारीफ़ : नारद राय पूर्व मंत्री



सिकन्दरपुर (बलिया) 24फरवरी 2020 ।। नगर से सटे बलिया मार्ग पर नवस्थापित  एक्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मे भोजपुरी गायक गोपाल राय, कमलेश सिंह व छोटू राय "चुनमुन" ने सरस्वती वंदना एवं  गीतों से मौजूद अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
उद्घाटन सत्र की शुरुआत मे समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय व पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, विशिष्ट अतिथि गांधी इण्टर कालेज के प्रबन्धक अरविन्द कुमार राय व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव का  संस्था के व्यवस्थापक अश्विनी कुमार राय ने माला  पहनाकर स्वागत किया । जिसके बाद सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से  मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतने कम समय मे एक्मी संस्थान ने जिस तरह शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अग्रणी मुकाम बनाया हैं वह काबिले तारीफ़ है । इससे निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र मे यहां के इलाकाई लोगों  को  भरपूर लाभ इस विद्यालय से  मिलेगा। अंत में शिक्षा के प्रसार हेतु सतत प्रयासरत विद्यालय के व्यवस्थापक अश्वनी कुमार राय को साधुवाद दिया।
पूर्व मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि एक्मी संस्थान ने बड़े ही खामोशी के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे अनवरत मेहनत करके अगली कतार में मुकाम हासिल किया हैं। यही वजह हैं कि इसकी सफलता ने आज इस संस्थान का स्थानीय क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा देने वाले संस्थान के रूप में शोर मचा कर रख दिया हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मदन राय, डॉ रविन्द्र वर्मा, संजय जायसवाल, उदय पासवान, प्रयाग चौहान, डॉ उमेश चंद, सत्येंद्र राय, अजीत राय, भारतेंदु राय, ओम प्रकाश राय, अजीत पाण्डेय, मनीष गुप्ता, मुन्ना राय, रामबचन यादव, मनोहर मिश्र, सत्येंद्र राय, भारतेंदु राय, ओम प्रकाश राय, मनीष गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद  रहे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुणेंद्र राय तथा संचालन दुर्गेश राय ने किया तथा अश्वनी राय ने सबका आभार व्यक्त किया।