अब पूर्व बीजेपी सांसद ने ही यूपी में कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, सीएम योगी को टारगेट कर दिया बयान :चंद माननीयों को दिल्ली में चुनाव प्रचार की जगह ठीक करनी चाहिये यूपी की कानून व्यवस्था
अब पूर्व बीजेपी सांसद ने ही यूपी में कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, सीएम योगी को टारगेट कर दिया बयान :चंद माननीयों को दिल्ली में चुनाव प्रचार की जगह ठीक करनी चाहिये यूपी की कानून व्यवस्था
नईदिल्ली 3 फरवरी 2020 ।। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. शरद त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर लिया है. त्रिपाठी ने कहा है कि रंजीत बच्चन की लखनऊ में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी यह अत्यंत निंदनीय है.
शरद त्रिपाठी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''कमलेश तिवारी जी के बाद आज जिस तरह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन जी की लखनऊ में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी वह अत्यंत निंदनीय है. मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद 'माननीयों' को दिल्ली में प्रचार करने के बजाए अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए. एक भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सब भी यह प्रण लें कि सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने की हिम्मत रखें और अटल जी के मर्गदर्शन पर चलें.''
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. शरद त्रिपाठी ने इसी बात को लेकर बिना नाम लिए सीएम योगी को घेरा है.
मालूम हो कि रविवार को रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तभी एक शख्स ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हजरतगंज में जिस जगह हत्या हुई वो लखनऊ के पॉश इलाकों में शामिल है और पास ही विधानसभा भी है. हत्यारे ने ग्लोब पार्क के पास सिर में गोली मारी. बचाव के लिए आगे आया रिश्तेदार भी इस हमले में घायल हआ है. राजधानी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया है. लेकिन नई व्यवस्था लागू होने के बाद भी इस तरह की बड़ी वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े करती है.
कौन हैं शरद त्रिपाठी?
शरद त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की संतकबीरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रह चुके हैं. वो जूता कांड से चर्चा में आए थे. दरअसल, संतकबीरनगर से तत्कालीन बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से बीजेपी विधायक राकेश बघेल के बीच मार्च 2019 में जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी. शरद त्रिपाठी ने राकेश बघेल को जूते से मार दिया था. बीजेपी को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो गया था.