Breaking News

मऊ :प्राथमिक विद्यालय राकौली में आयोजित हाउस विधिक साक्षरता शिविर, डिजिटल लाइब्रेरी का भी हुआ उद्घाटन

प्राथमिक विद्यालय राकौली में आयोजित हाउस विधिक साक्षरता शिविर, डिजिटल लाइब्रेरी का भी हुआ उद्घाटन
आदर्श कुमार सिंह



मऊ 26 फरवरी 2020 ।। बुधवार  को 11 बजे दिन में प्राथमिक विद्यालय  राकौली  शिक्षा क्षेत्र परदहा में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं उनके संरक्षण विषय के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ  द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात शिविर का संचालन भारत पुनरुत्थान  अभियान के संयोजक शेर बहादुर सिंह के द्वारा किया गया।   सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं उनके संरक्षण विषय के संबंध  में बृहद रूप से प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया गया कि उन्हें किसी प्रकार की विधिक सेवा अथवा परामर्श अथवा निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के कार्यक्रम में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर विधिक सेवा प्राप्त कर सकते है।तत्पश्चात अपर सिविल जज जू0डी0 सर्वश्री अमित मणि त्रिपाठी एवं उत्कर्ष सिंह द्वारा विस्तार से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं उनके संरक्षण विषय पर प्रकाश डाला गया । उपस्थित जन समुदाय में से कुल 4 - 5 लोगो द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिन्हें निर्देशित किया कि वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करें ताकि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता व विधिक सेवा प्रदान किया जा सके।
शिविर में ब्लाक परदहा के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं उनके संरक्षण विषय के संबंध में प्रकाश डाला गया। शिविर में विद्यालय के प्रधानध्यापक अंजनी सिंह, प्रबंधक  सतीश सिंह, एवं अध्यापिकाओं द्वारा योगदान दिया गया ।अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ द्वारा विद्यालय के डिजिटल लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया।
 विधिक साक्षरता शिविर में  अपर सिविल जज जू0डी0 सर्वश्री अमित मणि त्रिपाठी एवं उत्कर्ष सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार सिंह , जिला समन्वयक अखिलेश सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी गुलाब सिंह, जिला सेवा योजन अभिषेक सिंह, जिला  समन्वय  भारत पुनरुत्थान विवेक सिंह, श्री मोतीलाल मिश्र, राकेश सिंह, रमाकांत तिवारी और अन्य लोग उपस्थित रहे।