Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : शिक्षा माफियाओं ने प्रशासन के नकल विहीन चाक चौबंद व्यवस्था को दिखाया आईना,भौतिक विज्ञान के पेपर की सॉल्व कॉपी कर दी सुबह से ही वायरल


बलिया से बड़ी खबर : शिक्षा माफियाओं ने प्रशासन के नकल विहीन चाक चौबंद व्यवस्था को दिखाया आईना,भौतिक विज्ञान के पेपर की सॉल्व कॉपी कर दी सुबह से ही वायरल
मधुसूदन सिंह 

बलिया 20 फरवरी 2020 ।। प्रदेश सरकार के नकल विहीन और चाक चौबंद व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बलिया में नकल माफियाओं ने भौतिक विज्ञान के पेपर की सॉल्व कॉपी वायरल करके प्रशासन को कड़ी चुनौती दी है । बता दे कि योगी सरकार द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को ऑन लाइन नेट कनेक्टिविटी से जोड़कर तथा अंदर वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाकर यह कहा गया था कि इस बार किसी भी सूरत में न तो नकल होगी , न ही पर्चा आउट होगा । इन सारी व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए नकल माफियाओं ने
इंटर भौतिक विज्ञान के 346 (XV) कोड वाले प्रश्न पत्र की सॉल्व कॉपी सुबह ही वायरल करके यह जताने का काम किया कि इनके मंसूबो (नकल कराने) को कोई भी सरकार या व्यवस्था रोक नही सकती है । बता दे कि यह पेपर बलिया के सबसे बदनाम क्षेत्र भीमपुरा और इसके आसपास बंटा हुआ है । जब इस संबंध में एसडीएम रसड़ा विपिन जैन (आईएएस) से बात की गयी तो उनका कहना था कि अभी अभी यह संज्ञान में आया है , इसको जिलाधिकारी बलिया व डीआईओएस को बता रहा हूँ । इसकी जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी । वैसे वर्तमान डीआईओएस पर पिछले साल भी केंद्र निर्धारण में संदिग्ध विद्यालयों को सेंटर बनाने का आरोप लगा था और इसी क्षेत्र के कई पेपर आउट हो गये थे । उस समय भी आवाज उठी थी कि इनके रहते नकल विहीन परीक्षा करा पाना सम्भव नही है । बावजूद इसके ये इस बार भी नकल रोकने की ऐसा पुख्ता इंतजाम किये है कि दूसरे दिन ही पेपर आउट हो गया ।





Byte-SDM रसड़ा विपिन जैन(ट्रेनी IAS)