बांसडीह बलिया : कार व बाइक में हुई आमने सामने की टक्कर,तीन की मौत एक घायल
बांसडीह बलिया : कार व बाइक में हुई आमने सामने की टक्कर,तीन की मौत एक घायल
बांसडीह बलिया 24 फरवरी 2020 ।। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर चट्टी के समीप लगभग शाम के 6 बजे हुंडई ऑ्सिचन्ट UP32KL 9273 4 और मोटरसाइकिल UP60 AE 0289 में जोरदार टक्कर हो गई। इस आमने सामने की इस जोरदार टक्कर में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया । मृतकों में साहोडीह बड्सरी के मनोज पुत्र रामबचन उम्र 20 वर्ष, मंटू पुत्र पुर्नवासी उम्र 25 वर्ष ,अनिल पुत्र दिहु 30 वर्ष शामिल है ।अखिलेश पुत्र काठ राजभर घायल है । चश्मदीदों के अनुसार चारो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। कार सवार का पता नही चल पा रहा है । मौके पर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पंचनामा की कार्यवाही करके पीएम के लिये बलिया भेजने की तैयारी शुरू करा दिया । वही घायल को तत्काल अस्पताल भेजवाया गया ।
बांसडीह बलिया 24 फरवरी 2020 ।। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर चट्टी के समीप लगभग शाम के 6 बजे हुंडई ऑ्सिचन्ट UP32KL 9273 4 और मोटरसाइकिल UP60 AE 0289 में जोरदार टक्कर हो गई। इस आमने सामने की इस जोरदार टक्कर में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया । मृतकों में साहोडीह बड्सरी के मनोज पुत्र रामबचन उम्र 20 वर्ष, मंटू पुत्र पुर्नवासी उम्र 25 वर्ष ,अनिल पुत्र दिहु 30 वर्ष शामिल है ।अखिलेश पुत्र काठ राजभर घायल है । चश्मदीदों के अनुसार चारो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। कार सवार का पता नही चल पा रहा है । मौके पर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पंचनामा की कार्यवाही करके पीएम के लिये बलिया भेजने की तैयारी शुरू करा दिया । वही घायल को तत्काल अस्पताल भेजवाया गया ।