Breaking News

चिलकहर बलिया : भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया सुनील कुमार इंटरमीडिएट कालेज संवरा मे बच्चों को सम्मानित

भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया सुनील कुमार इंटरमीडिएट कालेज संवरा मे बच्चों को सम्मानित










चिलकहर (बलिया) 7 फरवरी 2020 ।। चाहे कोई भी हो युवक, युवती, महिला, पुरूष अगर उसके दिल में मंजिल को पाने का जज्बा जुनून है और उसको हासिल करने के लिए परिश्रम निष्ठा के साथ  दृढ संकल्पित हो जाय तो दुनिया की कोई शक्ति नही जो उसे अपने मुकाम को हासिल करने से रोक सके, एक न एक दिन मंजिल खुद-ब-खुद उसको मिल जायेगी। यह विचार है भारतीय जीवन बीमा के सेल्स मैनेजर वसन्त रस्तोगी के जो सुनील कुमार इण्टरमीडिएट कालेज संवरा के वर्ष 2019-20 के मेधावी छात्र छात्राओं को एलआईसी के तरह से सम्मानित करते समय वतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवी प्रसाद ओझा एवं अमित कुमार मिश्रा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को संवोधित करते हुए कहा कि आप छात्र छात्राओ को भी कडे परिश्रम लगन निष्ठा से शिक्षा ग्रहण कर मर्यादित मुकाम हासिल कर शिक्षा के प्रकाश एवं सुसंस्कृत आचरण से देश समाज विद्यालय परिवार माता पिता को आलोकित करने के लिये दृढसंकल्पित होना चाहिए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री वसन्त रस्तोगी के साथ विशिष्ट अतिथि देवी प्रसाद ओझा उच्च श्रेणी सहायक एवं अमित कुमार मिश्रा भारतीय जीवन बीमा के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्रा एवं धाविका संध्या यादव सहित  सत्य प्रकाश राजभर, विवेक पासवान, संजना यादव, पदमा गुप्ता, आराध्य गुप्ता, संजना चौहान, आंशिक यादव, प्रीति राय, सुंदरम यादव,प्रिया यादव, खुशी सिंह आदि को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में योगेंद्र कुमार तिवारी राजीव पाण्डेय आलोक कुमार चौबे विजय उपाध्याय दिलीप कुमार वर्मा शशिकांत उपाध्याय विजय कुमार कनौजिया कृष्णा कुमार पासवान आदि के साथ शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता मेंही लाल गुप्ता मां संचालक मां शारदा कोंचिग सेण्टर रसडा एवं अभिकर्ता भारतीय बीमा निगम एवं संचालन संजीव कुमार पाण्डेय सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच बलिया ने किया।

कार्यक्रम के अन्त मे चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने माननीय अतिथियो विशिष्ट लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।