अहमदाबाद में दोनों देशों के राष्ट्रगान से हुई 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की शुरूआत
दोनों देशों के राष्ट्रगान से हुई 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की शुरूआत
ए कुमार
गुजरात 24 फरवरी 2020: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का गले लगाकर स्वागत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
ट्रंप के साथ जो सीक्रेट सर्विस वाले हैं उनमें से एक के हाथ में वो काला बैग है जिसके बाहर एंटीना दिख रहा है. इसको फुटबॉल कहते हैं, जिसमें न्यूक्लियर बटन होता है. 1962 से ये रिवाज बन गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी बाहर होंगे उनके साथ ये बैग होगा.
'नमस्ते ट्रंप': भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया संबोधन
पीएम मोदी ने कहा, आज मोटेरा स्टेडियम में नया इतिहास बन रहा है
पीएम मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन में 'भारत-अमेरिका फ्रेंडशिप अमर रहे' के नारे लगवाए.
भारत अमेरिका का संबंध सिर्फ एक साझेदारी नहीं हैं बल्कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करती है:
नमस्ते दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है. भव्य स्वागत के लिए मैं गुजरात और यहां के लोगों का अभिनंदन करता हूं:
आप उस साबरमती नदी के तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में अहम योगदान रहा है:
ये पूरा माहौल, आसमान तक गूंजती आवाज, एयरपोर्ट से यहां तक सफर हर तरफ भारत की विविधता दिखाई दे रही है- पीएम मोदी
ए कुमार
गुजरात 24 फरवरी 2020: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का गले लगाकर स्वागत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
ट्रंप के साथ जो सीक्रेट सर्विस वाले हैं उनमें से एक के हाथ में वो काला बैग है जिसके बाहर एंटीना दिख रहा है. इसको फुटबॉल कहते हैं, जिसमें न्यूक्लियर बटन होता है. 1962 से ये रिवाज बन गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी बाहर होंगे उनके साथ ये बैग होगा.
'नमस्ते ट्रंप': भारत माता की जय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया संबोधन
पीएम मोदी ने कहा, आज मोटेरा स्टेडियम में नया इतिहास बन रहा है
पीएम मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन में 'भारत-अमेरिका फ्रेंडशिप अमर रहे' के नारे लगवाए.
भारत अमेरिका का संबंध सिर्फ एक साझेदारी नहीं हैं बल्कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और गहरा करती है:
नमस्ते दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है. भव्य स्वागत के लिए मैं गुजरात और यहां के लोगों का अभिनंदन करता हूं:
आप उस साबरमती नदी के तट पर हैं, जिसका भारत की आजादी में अहम योगदान रहा है:
ये पूरा माहौल, आसमान तक गूंजती आवाज, एयरपोर्ट से यहां तक सफर हर तरफ भारत की विविधता दिखाई दे रही है- पीएम मोदी