Breaking News

बलिया में नकल कराने का नया तरीका आया सामने : प्रबंधक के आदेश पर चपरासी कर रहा था चौराहे से अधिकारियों के आने जाने की मुखबिरी

बलिया में नकल कराने का नया तरीका आया सामने : प्रबंधक के आदेश पर चपरासी कर रहा था चौराहे से अधिकारियों के आने जाने की मुखबिरी
मधुसूदन सिंह

बलिया 22 फरवरी 2020 ।। जिला प्रशासन नकल रोकने के लिये जितनी सख्ती कर रहा है, नकल माफिया भी रोज रोज नई नई तकनीकी का ईजाद कर रहे है । ताजा मामला शनिवार की सुबह की पाली में हो रही परीक्षा में सामने आया है । बताया जा रहा है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट/तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा को सूचना मिली थी कि सुखपुरा हायर सेकेंड्री स्कूल सुखपुरा केंद्र पर बाहर से कापियां लिखवाकर जमा की जा रही है और अधिकारियों के आने जाने की सूचना विद्यालय का एक चपरासी सुखपुरा चौराहे की पान की दुकान पर खड़ा होकर केंद्र व्यवस्थापक को दे रहा है । इस सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री चंद्रा ने सुखपुरा चौराहे की पान की दुकान पर छापेमारी करके बिस्कुट यादव पुत्र अर्जुन यादव भंवरपुर थाना सुखपुरा बलिया को हिरासत में लेकर थाना सुखपुरा को सौप दिया गया । जहां बिस्कुट यादव ने यह स्वीकार किया कि मेरे पास जो मोबाइल और बाइक है वह प्रबंधक/मालिक राजकुमार शुक्ल की है और उन्ही के कहने पर मैं अधिकारियों के आने जाने की सूचना दे रहा था । सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री चंद्रा ने बिस्कुट यादव , राजकुमार शुक्ल व 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ नकल कराने का प्रयास करना, परीक्षा की शुचिता भंग करने आदि कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर सुखपुरा थाने में देते हुए इस केंद्र की कापियों को जमा कराते हुए वीडियो फोटोग्राफी करायी । उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार भी कुछ ही देर में केंद्र पर पहुंचने वाले है । तहसीलदार
बांसडीह गुलाब चंद्रा का कहना है कि हमारे इलाके में नकल कराने वाले को सीधे जेल भेजा जाएगा ।