Breaking News

देवरिया : पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली की अगुवाई में किया गया पौधरोपण

पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली की अगुवाई में किया गया पौधरोपण 
कुलदीपक पाठक



देवरिया 13 फरवरी 2020 ।। जनपद के पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली की अगुवाई में बैकुण्ठपुर के निकट माधोपुर पुल के पास सड़क के किनारे पौधरोपण किया गया। इस   पौधरोपण में जहां आस पास के लोगों ने हिस्सा लिया वहीं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान सभी ने हाथ में पौधे लेकर प्रण किया कि हम अपने आसपास के लोगों को पौधरोपण करने के लिए जागरूक करेंगे।

इस दौरान पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली ने बताया कि आज हम सभी ने 151 पौधे लगाऐ है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। गांव शहर होते जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन पेड़ कटते जा रहे हैं। सभी को प्रण करना चाहिए कि अपने जीवन में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
व्यास यादव ने कहा  यह बहुत ही  सहरानीय काम पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली की सहयोग से ही संभव हो पाया हैं, जिन्होंने 151 पौधे  लेकर उपस्थित हुए जिसमे , आम, पीपल, पाकड़ , जामुन, निम् , गुलमोहर के पौधे रहे ।
बैकुण्ठपुर माधोपुर पुल के पास रोड के किनारे पौधरोपण किया गया जहा गांव के लोगो के साथ मु0 अज़हरुद्दीन अंसारी(अज़हर), स्वयं सेवा समिति के सभी सदस्य, पूर्व प्रधान शंकर यादव , रामदास यादव , राजू प्रसाद , राकेश कुमार पांडेय, धीरज गौतम , राधेश्याम भारती , राधेश्याम विश्वकर्मा, रवि गुप्ता , मुकेश कुशवाहा , महेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।