बलिया : सभी विकास खंडों में 10 फरवरी से लगेगा दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंगों का वितरण,कृत्रिम हाथ, पैर व कैलीपर लगाने की भी होगी पहल
बलिया : सभी विकास खंडों में 10 फरवरी से लगेगा दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंगों का वितरण,कृत्रिम हाथ, पैर व कैलीपर लगाने की भी होगी पहल
बलिया 8 फरवरी 2020: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से 10 फरवरी से सभी विकास खंडों में कैम्प लगाकर दिव्यांगों को सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, छड़ी आदि) का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा मौके पर ही कृत्रिम हाथ, पैर व कैलीपर भी लगाया जाएगा। इसके लिए ऐसे दिव्यांगजन, जिन्होंने पिछले तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नहीं किए हैं (विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष), उनका चिन्हांकन/वितरण का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 10 फरवरी को विकास खंड हनुमानगंज, , 11 को बेलहरी, 12 को दुबहड़ ब्लॉक, 13 को गड़वार, 14 को सोहांव, 15 को रेवती, 17 को मनियर, 18 को बेरूआरबारी, 19 को बांसडीह, 20 फरवरी को बैरिया में यह कैम्प लगेगा। इसी तरह मुरलीछपरा में 22 फरवरी को, नवानगर में 24 को, पंदह में 25 फरवरी को, सीयर में 26 को, नगरा में 27 को, चिलकहर में 28 को व रसड़ा में 29 फरवरी को शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आय प्रमाण पत्र (उपकरण हेतु ग्राम प्रधान का आय प्रमाण पत्र मान्य), एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड साथ लाना होगा।
बलिया 8 फरवरी 2020: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से 10 फरवरी से सभी विकास खंडों में कैम्प लगाकर दिव्यांगों को सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, छड़ी आदि) का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा मौके पर ही कृत्रिम हाथ, पैर व कैलीपर भी लगाया जाएगा। इसके लिए ऐसे दिव्यांगजन, जिन्होंने पिछले तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नहीं किए हैं (विद्यार्थियों के लिए एक वर्ष), उनका चिन्हांकन/वितरण का कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 10 फरवरी को विकास खंड हनुमानगंज, , 11 को बेलहरी, 12 को दुबहड़ ब्लॉक, 13 को गड़वार, 14 को सोहांव, 15 को रेवती, 17 को मनियर, 18 को बेरूआरबारी, 19 को बांसडीह, 20 फरवरी को बैरिया में यह कैम्प लगेगा। इसी तरह मुरलीछपरा में 22 फरवरी को, नवानगर में 24 को, पंदह में 25 फरवरी को, सीयर में 26 को, नगरा में 27 को, चिलकहर में 28 को व रसड़ा में 29 फरवरी को शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आय प्रमाण पत्र (उपकरण हेतु ग्राम प्रधान का आय प्रमाण पत्र मान्य), एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड साथ लाना होगा।